बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान थाना क्षेत्र में गुरुवार यानी 4 जुलाई की देर रात उस वक्त हड़कंप मच गया, जब शहर के नामी कारोबारी और मगध अस्पताल के मालिक गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या कर दी गई. ये वारदाक रात के लगभग 11 बजे की बताई जा रही है. खेमका जैसे ही अपनी कार से एक अपार्टमेंट के पास उतरे घात लगाए बैठे हमलावरों ने उन्हें गोली मार दी. गोली लगते ही मौके पर ही उनकी मौत हो गई.
ADVERTISEMENT
घटना की जानकारी मिलते ही गांधी मैदान थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और इलाके को घेर कर जांच शुरू कर दी. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पुलिस ने बताया कि घटनास्थल से एक जिंदा गोली और एक खोखा बरामद हुआ है.
पहले बेटे की भी हो चुकी है हत्या
बताया जा रहा है कि गोपाल खेमका पटना के जाने-माने बिजनेसमैन थे और मगध अस्पताल के मालिक थे. 6 साल पहले उनके बेटे गुंजन खेमका की भी वैशाली जिले के औद्योगिक थाना क्षेत्र में हत्या कर दी गई थी. उस वक्त भी यह मामला काफी सुर्खियों में रहा था. अब एक बार फिर से अपराधियों ने खेमका परिवार को निशाना बनाया है.
घर लौटते समय मारी गई गोली
घटना उस वक्त हुई जब गोपाल खेमका अपने घर लौट रहे थे. वह अपनी कार से जैसे ही पनास होटल के पास स्थित अपने अपार्टमेंट के सामने उतरे, वैसे ही बाइक पर सवार बदमाशों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी. गोली लगते ही वह गिर पड़े और मौके पर ही दम तोड़ दिया.
पुलिस ने शुरू की जांच
इस घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत इलाके की घेराबंदी कर दी और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है. पटना की एसपी दीक्षा ने बताया कि अपराधियों की पहचान के लिए विशेष टीम लगाई गई है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.
शहर में दहशत का माहौल
एक बड़े कारोबारी की इस तरह सरेआम हत्या से शहर में दहशत फैल गई है. लोग इसे कानून-व्यवस्था पर बड़ा सवाल बता रहे हैं. वहीं, पुलिस के लिए यह मामला प्रतिष्ठा का विषय बन गया है क्योंकि यह वारदात शहर के बेहद सुरक्षित माने जाने वाले इलाके में हुई है.पुलिस फिलहाल इस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है और जल्द ही खुलासा करने का दावा कर रही है.
ADVERTISEMENT