जब कभी भी आप किसी परेशानी में पड़ते है तो अपने परिजनों-दोस्तों के अलावा पुलिस भी दिखती है. आप सोचते हैं कि अगर मेरे साथ कुछ हुआ तो पुलिस-प्रशासन मेरी मदद करेगा और मुझे परेशानी नहीं होगी. लेकिन क्या आपने सोचा है कि जिसे आप रक्षक समझते हैं अगर वहीं भक्षक निकल जाएं तब क्या होगा? कुछ ऐसा ही मामला बिहार की राजधानी पटना से सामने आया है जहां पुलिस की एक अमानवीय घटना ने फिर से प्रशासन को सवालिया घेरे में खड़ा दिया है.
ADVERTISEMENT
बिहार पुलिस जो खुद को फ्रेंडली पुलिसिंग का दावा करती है, उसका अकसर वीडियो सोशल मीडिया पर आपको देखने को मिल ही जाता है. कभी बीच रोड़ पर किसी के साथ बदतमीजी तो कभी किसी को परेशान करने का मामला. इसी बीच बिहार पुलिस की एक और तस्वीर सामने आईं जिसमें की प्रशासन ने एक गर्भवती महिला के साथ ऐसा दुर्व्यवहार किया है. आइए विस्तार से जानते हैं पूरी कहानी.
क्या है पूरा मामला?
यह मामला राजधानी पटना के गांधी मैदान के आस-पास के इलाके का है. यहां एक कपल अपने जिंदगी के खुशनुमा पल बिताने के लिए घर से बाहर निकले थे. इस दौरान उन्होंने एक पिज्जा दुकान से पिज्जा खाया लेकिन वहां पर उन्हें पानी और कोल्ड ड्रिंक नहीं मिला. इसलिए वे लोग स्कूटी को लुढ़काते हुए रॉन्ग साइड से पानी और कोल्ड ड्रिंक लेने के लिए जा रहे थे.
तभी इन दोनों के बीच एक पुलिस वाला आ धमका और कपल से बहस करने लगा. फिर पुलिस वाले ने वहां मौजूद महिला से बदतमीजी की और महिला को गलत तरीके से छूआ. फिर जब महिला स्कूटी के आगे खड़ी हो गई तो पुलिस वाला स्कूटी चलाने लगता है और उसे धकेलते हुए आगे ले जाने लगता है. महिला बोलती है कि वो गर्भवती है लेकिन पुलिस वाला उनकी एक नहीं सुनता है.
मामले का वीडियो आया सामने
इस पूरे घटनाक्रम का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें महिला और पुलिस वाले को बहस करते हुए देखा जा सकता है. महिला को पुलिस वाला गाड़ी के पीछे बैठने को कहता, इस पर महिला कहती है कि आप पीछे बैठिए और मैं स्कूटी चलाकर ले चलती हूं. इस पर पुलिस वाला नहीं मानता है तब महिला स्कूटी के आगे खड़ी होकर कहती है कि चढ़ा दीजिए मेरे ऊपर ही. फिर पुलिस वाला महिला के सामने होने के बावजूद भी स्कूटी चलाता है और महिला वीडियो बनाने के लिए कहते हुई नजर आ रही है.
यहां देखें वायरल वीडियो
महिला ने बताई पूरी कहानी
इस मामले में महिला का बयान भी सामने आया है जिसमें वह कहती है कि पिज्जा खाने के बाद जब हमें कोल्ड ड्रिंक नहीं मिला तो हम लेने के लिए आगे गए. क्योंकि हम रॉन्ग साइड में थे तो मेरे हस्बैंड ने स्कूटी चलाई नहीं बल्कि लुढ़काते हुए ले जाने लगे. तभी पुलिस वाले आ धमके और गाड़ी का चाबी छीन लिया. फिर पुलिस वाले ने मेरे पेट पर भी मारा और खुद गाड़ी चलाने की जिद्द करने लगा. लेकिन जब हमने कहा कि हम गाड़ी चलाकर ले चलते है तो वह नहीं माना और गाड़ी आगे ले जाने लगा. मैंने पुलिस वाले से कहा भी की मैं प्रेग्नेंट हूं लेकिन वह एक नहीं सुना. महिला ने आरोप लगाया है कि जेंट्स पुलिस ने मुझे हाथ लगाया है और जबरदस्ती स्कूटी पर पीछे बैठने को कह रहा था.
यहां देखें महिला का बयान
पुलिस प्रशासन चुप, लोग उठा रहे सवाल
इस मामले में फिलहाल पुलिस-प्रशासन की ओर से कोई भी बयान सामने नहीं आया है. लेकिन वह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और लोग फिर से एक बार प्रशासनिक व्यवस्था पर सवाल कर रहे है. हालांकि यह पहला मामला नहीं है जब पुलिस वाले की ऐसी करतूत सामने आई है. कुछ दिन पहले ही एक ब्लॉगर जब ब्रिग पर ब्लॉगिंग करते हुए जा रहा था, तब पुलिस ने उसे रोकते ही थप्पड़ जड़ दिया था, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था.
यह खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में टीचर का वीडियो हुआ वायरल, बच्चों को पढ़ाई ऐसी अंग्रेजी कि लोगों ने पीट लिया सिर
ADVERTISEMENT

