पटना में कुएं से मिली बैंक मैनेजर की लाश, सामने आया घटना से पहले का सीसीटीवी फुटेज

Patna ICICI Manager News: पटना में ICICI बैंक के मैनेजर अभिषेक वरुण की लापता होने के कुछ दिन बाद लाश एक कुएं से बरामद हुई है, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है.

पटना में कुएं से मिली ICICI बैंक मैनेजर की लाश, सीसीटीवी फुटेज आया सामने
पटना में कुएं से मिली ICICI बैंक मैनेजर की लाश

न्यूज तक

• 01:59 PM • 15 Jul 2025

follow google news

Patna ICICI Manager News: बिहार की राजधानी पटना से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां ICICI बैंक के मैनेजर कुछ दिन पहले लापता हुए थे अब उनकी लाश एक कुएं से बरामद हुई है, जिसके बाद इलाके में पूरी तरह हड़कंप मचा हुआ है औ लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. पुलिस शव की शिनाख्त कर आगे की कार्रवाई कर रही है जिससे ये पता लगाया जा सका कि ये पूरा मामला हत्या का है या हादसा का? फिलहाल एक सीसीटीवी भी सामने आया है जिससे की यह केस और गहरा रहा है. आइए विस्तार से जानते है पूरा मामला और आखिर सीसीटीवी में ऐसा क्या है जिससे की यह मामला और गहरा रहा है?

Read more!

आखिर क्या है पूरा मामला?

राजधानी पटना के बेउर थाना क्षेत्र में एक कुएं से एक शव मिला. शव की शिनाख्त करने के बाद पता चला कि यह डेड बॉडी ICICI लोम्बार्ड के मैनेजर अभिषेक वरुण की है जो कि कुछ दिनों से लापता हो गए थे. पुलिस को अभिषेक की स्कूटी के साथ-साथ खेत में उनकी चप्पल भी मिली जिससे की शव की पहचान पुख्ता हुई. शव के मिलने के बाद ही इलाके में सनसनी फैल गई.

पुलिस के हाथ लगा सीसीटीवी फुटेज

तहकीकात के दौरान पुलिस को घटना के दिन का सीसीटीवी फुटेज भी मिला है जिसमें रविवार की रात 10:48 बजे अभिषेक स्कूटी से अकेले जाते हुए दिखें. वीडियो को देख कर यह भी अंदाजा लगाया जा रहा हैं कि अभिषेक उस वक्त नशे में चूर थे. हालांकि पुलिस अभी इस घटना की हर एंगल से जांच कर रही है जिससे की सच्चाई सामने आ सकें.

यहां देखें सीसीटीवी फुटेज

अभिषेक ने पत्नी को फोन कर कही थी ये बात

मिली जानकारी के मुताबिक, अभिषेक वरुण पटना के कंकड़बाग इलाके में रहते थे. रविवार की रात पत्नी और बच्चों के साथ वे रामकृष्ण नगर इलाके में एक पार्टी में गए थे. पार्टी से रात 10 बजे अभिषेक ने पत्नी और बच्चों को घर भेज दिया और वे वहीं रुक गए थे. फिर रात 1 बजे उन्होंने अपनी पत्नी को फोन कर बताया कि उनका एक्सीडेंट हो गया है और फिर अभिषेक का फोन बंद हो गया.

पुलिस ने बताई ये बात

फुलवारी के DSP सुशील कुमार ने कहा, "13 जुलाई को अभिषेक वरुण एक पार्टी में गए थे और रात करीब 10 बजे दोपहिया वाहन से कार्यक्रम स्थल से रवाना हुए थे. अपने परिवार को आखिरी बार कॉल करने पर उन्होंने बताया था कि उनका दोपहिया वाहन उनके ऊपर गिर गया है और उनके चारों ओर दीवारें थीं. 14 जुलाई की सुबह जब अभिषेक घर नहीं लौटे तो परिजनों ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था. आज उनका शव बरामद हुआ है. हालांकि प्रथम दृष्टया यह एक दुर्घटना लग रही है." 

    follow google newsfollow whatsapp