Bihar News: राजधानी पटना में अब सड़कों पर सिर्फ आम गाड़ियां ही नहीं, बल्कि लग्जरी कारों का जलवा भी दिखने लगा है. बिहार के लोग अब महंगी गाड़ियों के शौकीन हो रहे हैं, और इस साल जनवरी से अब तक 400 लग्जरी वाहनों की खरीदारी इसका सबूत है. टोयोटा की इनोवा क्रिस्टा और फॉर्च्यूनर ने पटनावासियों का दिल जीत लिया है. आइए जानते हैं, कैसे पटना बन रहा है लग्जरी कारों का नया हब.
ADVERTISEMENT
इनोवा क्रिस्टा और फॉर्च्यूनर का दबदबा
बिहार राज्य पथ परिवहन निगम (बीएसआरटीसी) के आंकड़ों के मुताबिक, इस साल अब तक 25 लाख से 1 करोड़ रुपये कीमत वाली करीब 400 लग्जरी गाड़ियां पटना में बिकीं. इनमें सबसे ज्यादा डिमांड टोयोटा इनोवा क्रिस्टा की रही, जिसकी 200 गाड़ियां बिकीं. इसके बाद टोयोटा फॉर्च्यूनर भी लोगों की पसंद बनी. इसके अलावा मर्सडीज, जगुआर, पोर्शे, ऑडी और रेंज रोवर की डिफेंडर जैसी गाड़ियां भी खरीदी गईं.
हर साल बढ़ रहा लग्जरी कारों का ट्रेंड
पटना में महंगी गाड़ियों का क्रेज कोई नई बात नहीं है. पिछले तीन सालों में इसकी डिमांड तेजी से बढ़ी है:
- 2024: 363 लग्जरी gadiyon की खरीदारी, जिसमें 301 फॉर्च्यूनर और 24 बीएमडब्ल्यू शामिल.
- 2023: 353 महंगे वाहन बिके, जिनमें 313 फॉर्च्यूनर और 13 जगुआर पसंदीदा रहीं.
- 2022: 295 लग्जरी गाड़ियां खरीदी गईं, जिसमें 242 फॉर्च्यूनर और 20 मर्सडीज शामिल थीं.
यह आंकड़े बताते हैं कि पटना में लग्जरी कारों का शौक हर साल नई ऊंचाइयां छू रहा है.
शोरूम की बहार, राजस्व में इजाफा
पटना में लग्जरी कारों की बढ़ती डिमांड के साथ शोरूम की संख्या भी बढ़ रही है. शहर में अभी 59 चार-पहिया वाहनों के शोरूम हैं, जिनमें मारुति के शोरूम सबसे ज्यादा हैं. अब मर्सडीज जैसे बड़े ब्रांड ने भी पटना में अपना पहला शोरूम खोला है. पहले लोगों को ऐसी गाड़ियां खरीदने के लिए रांची या कोलकाता जाना पड़ता था. इस बढ़ती बिक्री से सरकार को जीएसटी और रोड टैक्स के जरिए राजस्व में भी अच्छा-खासा फायदा हो रहा है.
पटना का नया स्टाइल स्टेटमेंट
लग्जरी कारों की बढ़ती बिक्री से साफ है कि पटना अब सिर्फ संस्कृति और इतिहास का शहर नहीं, बल्कि आधुनिकता और स्टाइल का भी नया ठिकाना बन रहा है. इनोवा क्रिस्टा और फॉर्च्यूनर की चमक सड़कों पर नजर आ रही है, और यह ट्रेंड आने वाले दिनों में और तेज होने की उम्मीद है.
ADVERTISEMENT