पटना में मेगा जॉब फेयर 2025: युवाओं के लिए सुनहरा मौका, 70+ कंपनियां देंगी नौकरी

Bihar Job Fair: बिहार सरकार और बिहार कौशल विकास मिशन द्वारा आयोजित इस रोजगार मेले में 70 से अधिक प्रतिष्ठित कंपनियां हिस्सा लेंगी. 10वीं पास से लेकर B.Tech, MBA तक के लिए नौकरियों की भरमार होगी.

NewsTak

न्यूज तक

• 03:58 PM • 09 Jul 2025

follow google news

Bihar Job Fair: बिहार के युवाओं के लिए एक बड़ी खबर! अगर आप नौकरी की तलाश में हैं, तो तैयार हो जाइए, क्योंकि पटना में 10 से 15 जुलाई तक "मेगा जॉब फेयर 2025" होने जा रहा है. यह रोजगार मेला आपके सपनों को हकीकत में बदलने का सुनहरा मौका ला रहा है. देश की 70 से ज्यादा नामी कंपनियां इस मेले में हिस्सा लेंगी, जहां 10वीं पास से लेकर बीटेक और एमबीए डिग्रीधारकों तक के लिए नौकरी के ढेरों अवसर होंगे.

Read more!

कहां और कब होगा आयोजन?

बिहार कौशल विकास मिशन की ओर से श्रम संसाधन विभाग इस मेगा जॉब फेयर का आयोजन कर रहा है. यह मेला पटना के दशरथ मांझी श्रम एवं नियोजन अध्ययन संस्थान (वेटनरी कॉलेज ग्राउंड के पास) में 10 से 15 जुलाई तक चलेगा.

70+ कंपनियां, हजारों नौकरियां

श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह ने बताया कि यह जॉब फेयर बिहार के युवाओं के लिए उनकी प्रतिभा और कौशल के हिसाब से रोजगार पाने का शानदार मौका है. मेले में एमआरएफ टायर, एल एंड टी, बारवेक्यू नेशन, जुमाटो, मुथूट फाइनेंस जैसी राष्ट्रीय स्तर की कंपनियां शामिल होंगी. चाहे आप 10वीं पास हों, 12वीं, आईटीआई, डिप्लोमा, बीटेक या एमबीए डिग्रीधारी, आपके लिए नौकरी के कई विकल्प उपलब्ध होंगे.

मुफ्त पंजीकरण, आसान प्रक्रिया

विभागीय सचिव दीपक आनंद ने बताया कि मेले में शामिल होने के लिए पंजीकरण पूरी तरह मुफ्त है. इच्छुक युवा क्यूआर कोड स्कैन करके आसानी से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. यह प्रक्रिया इतनी आसान है कि कोई भी बिना परेशानी के इसमें हिस्सा ले सकता है.

युवाओं के लिए सरकार की प्रतिबद्धता

मंत्री संतोष कुमार सिंह ने कहा कि बिहार सरकार युवाओं को उनके कौशल के अनुरूप बेहतर रोजगार देने के लिए प्रतिबद्ध है. यह मेगा जॉब फेयर उसी दिशा में एक बड़ा कदम है. यह न केवल नौकरी ढूंढने वालों के लिए अवसर है, बल्कि कंपनियों को भी बिहार की प्रतिभा से जोड़ने का मौका देगा.

    follow google newsfollow whatsapp