पटना: बिहार की राजधानी पटना के गर्ल्स हॉस्टलों में छात्राओं की सुरक्षा और वहां हो रही संदिग्ध मौतों ने हड़कंप मचा दिया है. शंभू पैलेस हॉस्टल में हुई छात्रा की मौत का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि 6 जनवरी को हुई एक और छात्रा की मौत की खबर सामने आई है. यह घटना पटना के परफेक्ट गर्ल्स हॉस्टल (PG) की है जहां नीट (NEET) की तैयारी कर रही एक नाबालिग छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई.
ADVERTISEMENT
यह आत्महत्या नहीं हत्या है
बिहार तक से खास बातचीत में मृतका के पिता ने हॉस्टल प्रबंधन और पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठाए हैं. पिता का कहना है कि उनकी बेटी महज 15 साल की थी और काफी होनहार थी. उन्होंने सीधे तौर पर हॉस्टल संचालक विशाल अग्रवाल, रंजीत मिश्रा और वार्डन खुशबू कुमारी पर हत्या की साजिश का आरोप लगाया है.
पिता ने बताया कि उनके पहुंचने से पहले ही बेटी के शव को फंदे से उतार दिया गया था. उन्होंने सवाल उठाया कि गर्ल्स हॉस्टल में दो अज्ञात लड़के कैसे दाखिल हुए और उन्होंने ही शव को नीचे क्यों उतारा? उनका आरोप है कि पुलिस और हॉस्टल प्रबंधन की मिलीभगत से सबूतों को मिटाने की कोशिश की जा रही है.
पुलिस की कार्रवाई और जांच
गांधी मैदान थाना पुलिस ने इस मामले में बताया कि शुरुआती तौर पर यह मामला आत्महत्या का लग रहा था. शव का पोस्टमार्टम कराया गया है, जिसकी रिपोर्ट आना अभी बाकी है. पुलिस ने पिता के संदेह के आधार पर एक नाबालिग लड़के को हिरासत में लेकर जेल भेजा है. हालांकि, पिता पुलिस की अब तक की जांच से संतुष्ट नहीं हैं और उनका कहना है कि सुसाइड नोट जैसे सबूतों को छिपाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: दुल्हन सरिता की हत्या कर शव मायके के दरवाजे पर फेंकनी वाली काली स्कॉर्पियो का पता चल गया, सामने आई पूरी कहानी
ADVERTISEMENT

