बिहार की राजधानी पटना के शंभू गर्ल्स हॉस्टल में नीट (NEET) की छात्रा की संदिग्ध मौत के मामले में एक नया और चौंकाने वाला मोड़ आया है. शुरुआत में पुलिस जिस थ्योरी को नकार रही थी, अब छात्रा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने उसी दिशा में इशारा किया है. रिपोर्ट के अनुसार, छात्रा के साथ 'यौन उत्पीड़न' की बात सामने आई है, जिसने पूरे पुलिस महकमे और हॉस्टल प्रशासन को सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है.
ADVERTISEMENT
पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने पलटी पुलिस की थ्योरी
शुरुआत में पटना पुलिस और एसएसपी ने यौन शोषण की किसी भी संभावना से इनकार किया था. पुलिस का दावा था कि छात्रा की मौत नींद की गोलियों के ओवरडोज से हुई है. लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने खुद प्रेस रिलीज जारी कर स्वीकार किया है कि छात्रा के साथ यौन उत्पीड़न की घटना से इनकार नहीं किया जा सकता. छात्रा के शरीर पर चोट और खरोच के निशान भी पाए गए हैं, जो परिजनों के दावों को सच साबित कर रहे हैं.
परिवार का गंभीर आरोप
छात्रा के परिजनों ने हॉस्टल संचालिका और मालिक पर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं. परिजनों का कहना है कि घटना के बाद उन पर दबाव बनाया गया कि वे पुलिस के पास न जाएं. आरोप है कि हॉस्टल प्रशासन ने मामले को दबाने के लिए परिजनों को 15 लाख रुपये और उससे भी अधिक रकम देने का लालच दिया था. छात्रा की मां ने बताया कि जब उनकी बेटी को अस्पताल में थोड़ा होश आया था, तो उसने इशारों में कुछ गलत होने की बात कहनी चाही थी लेकिन डॉक्टरों ने 'इंफेक्शन' का बहाना बनाकर उन्हें कमरे से बाहर निकाल दिया.
हॉस्टल मालिक गिरफ्तार
इस मामले में पुलिस ने हॉस्टल बिल्डिंग के मालिक मनीष रंजन को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, छात्रा के चाचा ने हॉस्टल मालिक और उसकी पत्नी पर हॉस्टल की आड़ में सेक्स रैकेट चलाने जैसा सनसनीखेज आरोप भी लगाया है. परिजनों का आरोप है कि पुलिस और सिस्टम आरोपियों को बचाने की कोशिश कर रहे हैं, यही कारण है कि उन्हें अब तक सीसीटीवी फुटेज भी नहीं दिखाए गए हैं.
न्याय की गुहार और सिस्टम पर सवाल
जहानाबाद की रहने वाली यह छात्रा डॉक्टर बनने का सपना लेकर पटना आई थी, लेकिन उसके हिस्से में सिर्फ 'पोस्टमार्टम रिपोर्ट' आई. फिलहाल पुलिस की एक टीम जांच के लिए जहानाबाद भी गई है. प्रशांत किशोर जैसे नेताओं ने भी पीड़ित परिवार से मुलाकात की है. अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि यदि छात्रा के कमरे में कोई नहीं गया था (जैसा कि पुलिस सीसीटीवी के आधार पर दावा कर रही है), तो फिर यौन शोषण की घटना कब और कहां हुई?
ये भी पढ़ें: Bihar Weather Update: बिहार में ठंड का असर बरकरार, सुबह-शाम कोहरा बढ़ाएगा परेशानी, कई जिलों में अलर्ट जारी
ADVERTISEMENT

