बिहार की सियासत में बड़ा 'खेला'! क्या पवन सिंह जाएंगे राज्यसभा? कुशवाहा के करीबियों ने बढ़ाई हलचल

Pawan Singh Rajya Sabha Rumours: भोजपुरी स्टार पवन सिंह के जन्मदिन समारोह में उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी के बागी नेताओं की मौजूदगी ने बिहार में राज्यसभा सीटों को लेकर सियासी हलचल तेज कर दी है. चर्चा है कि बीजेपी युवाओं और जातीय समीकरणों को साधने के लिए पवन सिंह को राज्यसभा भेजकर कोई चौंकाने वाला बड़ा फैसला ले सकती है.

पवन सिंह
पवन सिंह

न्यूज तक डेस्क

follow google news

भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह एक बार फिर सुर्खियों में हैं. मौका था उनके 40वें जन्मदिन का, लेकिन इस जश्न के बहाने बिहार की सियासत में एक नई खिचड़ी पकती नजर आ रही है. चर्चा है कि बीजेपी पवन सिंह को राज्यसभा भेज सकती है और इस चर्चा को बल दिया है उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी (RLM) के उन नेताओं ने, जो पवन सिंह के जन्मदिन के मंच पर साथ नजर आए.

Read more!

राज्यसभा जाने की चर्चा और बीजेपी का 'मास्टरस्ट्रोक'

बिहार में राज्यसभा की पांच सीटें खाली हो रही हैं. राजनीतिक गलियारों में कयास लगाए जा रहे हैं कि बीजेपी पवन सिंह को उच्च सदन भेजकर बड़ा दांव खेल सकती है. हालांकि पवन सिंह के जन्मदिन के कुछ वीडियो वायरल होने के बाद उनकी आलोचना भी हुई, लेकिन उनके प्रभाव को देखते हुए बीजेपी उन्हें युवाओं और एक विशेष क्षेत्र के वोट बैंक को साधने के लिए बड़ी जिम्मेदारी दे सकती है.

उपेंद्र कुशवाहा के करीबियों की मौजूदगी ने बढ़ाई हलचल

पवन सिंह के जन्मदिन समारोह में उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी RLM के तीन प्रमुख नेता माधव आनंद, रामेश्वर महतो और आलोक कुमार सिंह नजर आए. दिलचस्प बात यह है कि ये वही नेता हैं जिनके बागी होने की खबरें पिछले कुछ समय से चल रही हैं. वहीं, उपेंद्र कुशवाहा ने खुद सोशल मीडिया पर पवन सिंह को बधाई नहीं दी, जबकि उनके विधायक दल के नेता मंच पर पवन सिंह के साथ केक काटते दिखे.

पुराने दुश्मन, अब नए दोस्त?

याद दिला दें कि लोकसभा चुनाव में पवन सिंह ने काराकाट सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ा था, जिसकी वजह से उपेंद्र कुशवाहा को हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि, विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने दोनों के बीच पैचअप कराया था. अब जिस तरह से कुशवाहा के बागी नेता पवन सिंह के करीब आ रहे हैं, उसे महज एक संयोग नहीं बल्कि एक बड़ा 'सियासी प्रयोग' माना जा रहा है.

क्या होगा अगला कदम?

राजनीतिक जानकारों का मानना है कि बीजेपी नितिन नवीन की तरह पवन सिंह को लेकर भी कोई चौंकाने वाला फैसला ले सकती है. क्या बीजेपी उपेंद्र कुशवाहा को दरकिनार कर पवन सिंह को आगे बढ़ाएगी? यह सवाल अब बिहार की राजनीति के केंद्र में है.

ये भी पढ़ें: बिहार की राजनीति में बड़ा उलटफेर, प्रशांत किशोर बनेंगे कांग्रेस के नए साथी? RJD से क्यों बढ़ रही है दूरियां!

    follow google news