प्रशांत किशोर ने राघोपुर को लेकर तेजस्वी को ललकारा, क्या इसी सीट से मैदान में उतरेने वाले हैं PK

प्रशांत किशोर ने राघोपुर में बड़ी ताकत दिखाते हुए कहा कि जनस्वराज की ओर से राघोपुर से उम्मीदवार चुना जाएगा, जिसमें उनका नाम भी शामिल हो सकता है.

प्रशांत किशोर Vs तेजस्वी यादव
प्रशांत किशोर Vs तेजस्वी यादव

अनिकेत कुमार

• 04:22 PM • 11 Oct 2025

follow google news

बिहार में चुनाव की तारीख सामने आते ही सियासी सरगर्मी तेज हो हई. इस बीच प्रशांत किशोर (PK) ने अब साफ संकेत दे दिया है कि वे बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के खिलाफ राघोपुर से चुनावी मैदान में उतरेंगे. दरअसल PK शनिवार को भारी गाड़ियों के काफिले के साथ राघोपुर पहुंचे, जहां उन्होंने कहा कि अब फैसला जनता के बीच से होगा कि जनस्वराज का उम्मीदवार कौन होगा और हो सकता है वो खुद PK हों.

Read more!

क्या बोले प्रशांत किशोर?

प्रशांत किशोर ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'हम तो यहां पहले भी आए हैं, लेकिन आज आप लोग आए हैं तो पूरे देश और बिहार को दिखाना है कि जिस राघोपुर ने लालू जी, राबड़ी जी और तेजस्वी यादव को बार-बार जिताया, वहां के लोग किस हालत में जी रहे हैं.'

PK ने जाति और सामाजिक न्याय की राजनीति पर भी सवाल उठाए और कहा कि लोग अगर अपनी और अपने बच्चों की भलाई के लिए वोट नहीं करेंगे, तो आगे भी इसी तरह की दुर्दशा देखने को मिलेगी.

क्या PK लड़ेंगे राघोपुर से?

इस सवाल पर प्रशांत किशोर कहते हैं कि रविवार को होने वाले बैठक में ये तय किया जाएगा कि राघोपुर से कौन उम्मीदवार होगा. हालांकि इस बयान के साथ ही उन्होंने यह भी जोड़ा कि अगर उनके नाम पर चर्चा हो रही है, तो वे खुद यहां आए हैं और इसका मतलब साफ है कि वे चुनाव लड़ने को तैयार हैं.

जनता के बीच पैदल पहुंचे PK

प्रशांत किशोर का कहना था कि वह केवल गाड़ियों के काफिले के साथ नहीं, बल्कि आम लोगों से जुड़ने के लिए पैदल चलकर गांव-गांव पहुंचे हैं. उनका मकसद है कि जनता खुद तय करे कि उन्हें किसे चुनना है. PK का फोकस सिर्फ सत्ता नहीं, बल्कि बदलाव और नीतियों की राजनीति पर है.

राघोपुर में दिखा शक्ति प्रदर्शन

PK का राघोपुर पहुंचना एक तरह से शक्ति प्रदर्शन जैसा दिखा. उनके साथ सैकड़ों गाड़ियां थीं और सड़कें लंबे काफिलों से जाम हो गई थीं. यह साफ संकेत है कि वे तेजस्वी यादव के मुकाबले सीधा मुकाबला करने की तैयारी में हैं.

ऐसे में अगर PK राघोपुर से चुनाव लड़ते हैं, तो यह बिहार की राजनीति में एक बड़ा टकराव होगा. एक तरफ युवा चेहरा और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव होंगे, तो दूसरी तरफ जमीनी स्तर पर बदलाव की बात करने वाले प्रशांत किशोर. दोनों की राजनीति की शैली अलग है और यही टक्कर को दिलचस्प बनाएगी.

ये भी पढ़ें: नीतीश को पछाड़ CM रेस में प्रशांत किशोर ने लगाई छलांग, जनसुराज को लेकर C-Voter सर्वे में चौंकाने वाले नतीजे!

    follow google news