रग्‍बी इंडिया के प्रसिडेंट ने सीएम नीतीश को जमकर सराहा, बोले- एशियन चैंपियनशिप से चमकेगा राजगीर

राजगीर में पहली बार अंडर-20 एशियन रग्बी चैंपियनशिप, राहुल बोस ने नीतीश कुमार की खेल नीति और इन्फ्रास्ट्रक्चर की जमकर तारीफ की.

Bihar News
Bihar News

NewsTak

• 02:19 PM • 07 Aug 2025

follow google news

बिहार खेल क्षेत्र में एक ऐतिहासिक पड़ाव पर खड़ा है. राजगीर में 9 और 10 अगस्त को पहली बार अंडर-20 एशियन रग्बी सेवन चैंपियनशिप 2025 का आयोजन होने जा रहा है.  इस आयोजन में 12 देशों की टीमें हिस्सा लेंगी. इस भव्य आयोजन को लेकर देश के जाने-माने पूर्व रग्बी खिलाड़ी और फिल्म अभिनेता राहुल बोस ने उत्साहपूर्वक प्रतिक्रिया दी है.

Read more!

खेल का आयोजन जागरूकता का प्रमाण

रग्‍बी इंडिया के अध्‍यक्ष राहुल बोस ने इस आयोजन को लेकर खुशी जाहिर की है. उन्‍होंने बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार की प्रशंसा करते हुए कहा, हमें बहुत खुशी हो रही है कि अंडर-20 एशियन रग्बी 7 चैंपियनशिप का संस्करण बिहार में आयोजित हो रहा है. यह आयोजन राज्य में खेल के प्रति बढ़ती जागरूकता और बेहतर होती बुनियादी संरचना का प्रमाण है. उन्होंने आगे कहा कि इस आयोजन से रग्बी को नई पहचान मिलेगी और बिहार का खेल मानचित्र पर एक नया मुकाम स्थापित होगा.

नीतीश सरकार की खेल नीति की प्रशंसा

रग्‍बी इंडिया के प्रेसिडेंट राहुल बोस ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य में खेलों के क्षेत्र में हो रहे विकास की सराहना की और कहा कि, राजगीर में बना स्टेडियम अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप है, जहां खिलाड़ियों के लिए सभी जरूरी सुविधाएं मौजूद हैं. नीतीश सरकार ने रग्बी समेत सभी खेलों के लिए जो इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित किया है, वह काबिल-ए-तारीफ है. उन्होंने बिहार राज्य खेल प्राधिकरण (बीएसएसए) की भूमिका की भी खुलकर तारीफ की. उन्‍होंने कहा कि इस आयोजन को सफल बनाने में बीएसएसए का योगदान बेहद अहम रहेगा.

खेलों से नई पहचान बना रहा बिहार

राहुल बोस ने उम्मीद जताई कि यह चैंपियनशिप न केवल रग्बी के विकास में योगदान देगी, बल्कि राज्य में खेल संस्कृति को भी नई ऊंचाई देगी. उन्होंने राज्‍य के युवाओं से आह्वान किया कि वे इस आयोजन को एक उत्सव की तरह लें और खेल भावना को और मजबूत करें. उन्‍होंने यह भी कहा कि बिहार में खेल के ऐसे आयोजन इस प्रदेश को नई पहचान दे रहे हैं.

    follow google news