बिहार: क्रिकेट पिच सुखाने के लिए लगाया देसी जुगाड़, सोशल मीडिया BCCI को ट्रोल कर लोग करने लगे फनी कमेंट

Bihar Ranji Cricket Match: पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में बिहार और कर्नाटक के बीच रणजी ट्रॉफी का मुकाबला खेला जा रहा है. शनिवार की रात हुई हल्की बारिश के बाद मैदान इतना गीला हो गया कि रविवार को भी मैच शुरू होने की उम्मीद कम थी. लेकिन बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने हार मानने की बजाय पिच सुखाने का अनोखा तरीका अपनाया.

NewsTak
Bihar Ranji Cricket Match(Social Media)

शुभम गुप्ता

• 07:36 PM • 28 Oct 2024

follow google news

Bihar Ranji Cricket Match: बिहार में जुगाड़ का कोई मुकाबला नहीं है. इस बार रणजी ट्रॉफी के मैदान पर ऐसा देसी जुगाड़ देखने को मिला, जिसने सभी को हैरान कर दिया. पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में बिहार और कर्नाटक के बीच रणजी ट्रॉफी का मुकाबला खेला जा रहा है. शनिवार की रात हुई हल्की बारिश के बाद मैदान इतना गीला हो गया कि रविवार को भी मैच शुरू होने की उम्मीद कम थी. लेकिन बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने हार मानने की बजाय पिच सुखाने का अनोखा तरीका अपनाया.

Read more!

पिच सुखाने के लिए जलाए गोबल के उपले

मैदान को सूखाने के लिए कोई हीटर या ड्रायर नहीं था. इसलिए स्टेडियम स्टाफ ने देसी तरीका अपनाया. पिच को सुखाने के लिए गोबल के उपले जलाए गए. यह तरीका वाकई चौंकाने वाला था, क्योंकि क्रिकेट पिच पर इस तरह के देसी जुगाड़ का नजारा शायद ही कभी देखने को मिला हो.

बारिश ने खेल बिगाड़ा, पर जुगाड़ ने खेल बचाया

शनिवार की रात हुई हल्की बारिश के बाद मैदान गीला हो गया था. इससे खेल शुरू कराना मुश्किल लग रहा था. लेकिन बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने देसी जुगाड़ अपनाकर मैच के लिए पिच को तैयार करने की कोशिश की. इससे पहले पिच सूखाने के लिए पंखा या ड्रायर का इस्तेमाल देखा गया है, लेकिन इस बार गोइठा जलाकर पिच को सूखाने की कोशिश हुई, जिसकी सोशल मीडिया पर भी खूब चर्चा हो रही है.

सोशल मीडिया पर जुगाड़ की चर्चा

सोशल मीडिया पर इस अनोखे जुगाड़ की खूब चर्चा हो रही है. लोग बिहार के इस देसी तकनीक की तारीफ भी कर रहे हैं, तो कुछ हैरान भी हैं. बीसीसीआई को भी इस पर सवालों का सामना करना पड़ रहा है कि आखिर बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के पास पिच सुखाने के लिए मॉर्डन तकनीक क्यों नहीं हैं. इसके अलावा सोशल मीडिया पर यूजर्स इस वाक्य को लेकर फनी कमेंट्स भी कर रहे हैं.

सैकड़ों करोड़ों की कमाई वाली #BCCI का काम भी गोबर के उपले (गोइंठा) के सहारे

पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में कर्नाटक और बिहार के बीच रणजी ट्रॉफी मैच हो रहा था। चक्रवात दाना के असर के चलते दूसरे दिन हुई बारिश के कारण खेल रुक गया। बारिश से पिच गीली हो गई। पिच सुखाने के लिए स्टेडियम… pic.twitter.com/S2yvbUwLd9

— अनुराग 🇮🇳 (@VnsAnuTi) October 28, 2024

बिहार बनाम कर्नाटक मैच की स्थिति

मैच की बात करें, तो बिहार ने पहली पारी में 143 रन बनाए. ओपनर शरमन निग्रोध ने 143 गेंदों पर 6 चौके और 2 छक्कों की मदद से सबसे ज्यादा 60 रन बनाए. उनके अलावा बिपिन सौरभ ने 31, आर. प्रताप सिंह ने 16, और एस. गनी ने 13 रन बनाए. कर्नाटक के लिए श्रेयस गोपाल ने 4 और मोहसिन खान ने 3 विकेट लिए. कर्नाटक ने अपनी पारी की शुरुआत करते हुए 3 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 16 रन बना लिए थे, जहां निकिन जोस 11 और सुजॉय सतेरी 4 रन पर नाबाद थे. तीन दिन का मैच खत्म होने तक कर्नाटक का स्कोर 282/7 है.

    follow google newsfollow whatsapp