जीतन राम मांझी की बहू दीपा मांझी के इमामगंज से चुनाव लड़ने की चर्चा पर RJD सांसद ने ले ली चुटकी

Bihar by-election: बिहार उपचुनाव में जीतन राम मांझी की बहू दीपा संतोष मांझी के उम्मीदवार बनाए जाने की चर्चा के बीच औरंगाबाद के सांसद अभय कुशवाहा ने कहा कि 'ये परिवादवाद नहीं है'.

Jitan Ram Manjhi's daughter-in-law Deepa Manjhi
Jitan Ram Manjhi's daughter-in-law Deepa Manjhi

ऋचा शर्मा

• 03:18 PM • 18 Oct 2024

follow google news

Bihar by-election: बिहार में चार सीटों पर उपचुनाव होना है. बेलागंज, तरारी, रामगढ़ और इमामगंज में 13 नवंबर को वोटिंग होगी. इन चार सीटों में एक सीट जीतन राम मांझी के खाते में दी गई है. इमामगंज सीट से जीतन राम मांझी किसे हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा(HAM) का कैंडिडेट बनाते हैं इसपर पेंच फंसा हैं. चर्चा है कि जीतन राम मांझी अपनी बहू दीपा मांझी को उम्मीदवार बना सकते हैं. अब इसपर आरजेडी ने चुटकी ली है और मांझी पर परिवारवाद के आरोप लगाए हैं. 

Read more!

तेजस्वी के सांसद ने मांझी की 'बहू' पर ली चुटकी

केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी अक्सर लालू यादव पर परिवारवाद का आरोप लगाते हैं. अब ऐसे में मौका मिलते ही आरजेडी ने भी इस मुद्दे का लपक लिया. बिहार उपचुनाव में जीतन राम मांझी की बहू दीपा संतोष मांझी के उम्मीदवार बनाए जाने की चर्चा के बीच औरंगाबाद के सांसद अभय कुशवाहा ने कहा कि ये परिवादवाद नहीं है. जीतन राम मांझी की बहू दूसरे घर की बेटी है. उनके माता पिता दूसरे है. इसलिए परिवारवाद नहीं है. जीतन राम मांझी बहुत बढ़े ज्ञानी हैं. वो कुछ भी बोल सकते हैं. 

अभय कुशवाहा ने आगे कहा कि, हमारे नेता लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव निश्चित रूप से ए टू जेड की बात करते हैं. औरंगाबाद से अभय कुशवाहा, गया से कुमार सर्वजीत पासवान, पलामू से ममता भुइयां, नवादा में श्रवण कुशवाहा, जमुई में अनिता रविदास, अशोक महतो, रीता जायसवाल ये सब लालू और तेजस्वी के परिवार हैं. अगर इस तरह का परिवारवाद है तो इसके लिए धन्यवाद देता हूं कि इतने तरह के परिवार आप समेटे हुए हैं. 

कौन हैं दीपा संतोष मांझी? 

केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की बहू  दीपा मांझी राजनीतिक रुप से सक्रिय रही हैं. उन्हें पंचायत चुनाव का अच्छा-खासा अनुभव है. कोविड के समय रोहिणी आचार्य के साथ ट्विटर वार में कूदकर उन्होंने सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा था. महिला कोटा को ध्यान में रखते हुए इस बार दीपा की दावेदारी मजबूत मानी जा रही है. ऐसे में बीजेपी और HAM की सहमति दीपा मांझी पर बन सकती है.

    follow google newsfollow whatsapp