शूटर तौसीफ-निशु गिरफ्तार, चंदन मिश्रा हत्याकांड में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, अब तक क्या पता चला?

Chandan Mishra Case: पटना के चर्चित गैंगस्टर चंदन मिश्रा हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. मुख्य शूटर तौसीफ समेत पांच अपराधियों को कोलकाता से और उनके तीन मददगारों को पटना-बक्सर से गिरफ्तार किया गया है.

NewsTak

न्यूज तक

20 Jul 2025 (अपडेटेड: 20 Jul 2025, 08:44 AM)

follow google news

Chandan Mishra Case: पटना के चर्चित गैंगस्टर चंदन मिश्रा की हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. बिहार पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने कोलकाता से मुख्य शूटर तौसीफ उर्फ बादशाह सहित पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पटना और बक्सर से तीन अन्य मददगार भी पकड़े गए हैं. कुल आठ लोगों को अब तक इस केस में हिरासत में लिया जा चुका है.

Read more!

ऑपरेशन की पूरी कहानी

- पुलिस सूत्रों के अनुसार, हत्याकांड के बाद से ही आरोपियों की खोज जारी थी. जानकारी के आधार पर कोलकाता के अलग-अलग इलाकों में देर रात तक छापेमारी हुई.

- न्यू टाउन इलाके के दो फ्लैट्स से मुख्य शूटर तौसीफ, निशु समेत अन्य शूटर पकड़े गए.

- पुलिस ने गिरफ्तार सभी लोगों के मोबाइल फोन और दस्तावेज जब्त कर लिए हैं.

- आनंदपुर, कोलकाता लेदर कॉम्प्लेक्स और भांगर थाना क्षेत्रों में भी सघन तलाशी अभियान चलाया गया.

पूछताछ के लिए कोलकाता PHQ पहुंची पुलिस

- पुलिस ने सभी आरोपियों को पूछताछ के लिए कोलकाता पुलिस मुख्यालय ले जाया है.

- अधिकारी का कहना है कि उनसे अपराधियों के नेटवर्क, छुपने और भागने में मिली मदद, और घटना में शामिल वाहन की जानकारी ली जा रही है.

- कॉल डिटेल्स और व्हाट्सएप चैट की पड़ताल की जा रही है, जिससे पूरे षड्यंत्र का पता चल सके.

क्या है चंदन मिश्रा हत्याकांड का पूरा मामला

- चंदन मिश्रा को 18 जुलाई की सुबह पटना के पारस अस्पताल में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. चंदन उस समय पेरोल पर था और अस्पताल में भर्ती था.

- शूटरों ने फिल्मी अंदाज में आईसीयू में घुसकर वारदात को अंजाम दिया था. बाद में वारदात के बाद आरोपी आराम से अस्पताल परिसर से फरार हो गए. चंदन के खिलाफ भी हत्या, लूट, रंगदारी समेत कई गंभीर मामले दर्ज थे. 

साजिश का खुलासा

- जांच में पता चला है कि हत्याकांड की साजिश पहले से ही रची जा रही थी. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज में एक सफेद एसयूवी की पहचान की जिसमें पांच संदिग्ध अपराधी सवार थे.

- गिरफ्तार किए गए आरोपियों को पुलिस कोलकाता की कोर्ट में पेश कर पटना लाने की तैयारी कर रही है.

पुलिस जांच में जुटी

पुलिस ने इस मामले के संदिग्धों से भी पूछताछ भी कर रही है. वहीं पुरुलिया जेल में बंद अपराधी शेरू सिंह से भी पूछताछ जारी है, जो संभवत इस हत्याकांड का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है. पुलिस जल्द ही पूरे गैंग के नेटवर्क का पर्दाफाश करने का दावा कर रही है.

    follow google newsfollow whatsapp