दुल्हन सरिता की हत्या कर शव मायके के दरवाजे पर फेंकनी वाली काली स्कॉर्पियो का पता चल गया, सामने आई पूरी कहानी

Sonpur murder case: बिहार के सोनपुर में नवविवाहिता सरिता की हत्या से सनसनी फैल गई है. CCTV फुटेज में पुलिस स्टीकर लगी काली स्कॉर्पियो से शव फेंकते आरोपी कैद हुए. जांच में दहेज हत्या के गंभीर आरोप, दारोगा से गाड़ी का कनेक्शन और SIT जांच का खुलासा हुआ है. पढ़ें पूरी कहानी.

Sonpur murder case
सोनपुर में घर के बाहर मिला सरिता का शव

विकाश कुमार

follow google news

बिहार के सोनपुर से सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक नवविवाहिता लड़की का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. दरअसल जिस महिला का शव मिला है उसकी शादी महज 9 महीने पहले हुई थी और दो दिन पहले उसके शव घर के बाहर फेंका हुआ था. सुबह जब घरवालों ने दरवाजा खोला तो शव देख उनका रूह कांप गया और घर में लगे सीसीटीवी से पता चला कि आधी रात एक काली स्कॉर्पियो से कुछ लोग आए और शव को घर के बाहर फेंककर मौके से फरार हो गए. हैरान करने वाली बात यह है कि कॉली स्कॉर्पियो पर पुलिस का स्टीकर लगा हुआ था. हालांकि पुलिस को इस मामले में बड़ी सफलता मिली है और उन्होंने काली स्कॉर्पियो बरामद कर ली है. इसी बीच मृतका के परिजनों ने भी गंभीर आरोप लगाए है. आइए विस्तार से जानते हैं इस पूरी कहानी को.

Read more!

क्या है पूरा मामला?

यह मामला बिहार के सोनपुर से सामने आया है. 2 दिन पहले इलाके में तब हड़कंप मचा जब एक नवविवाहिता जिसका नाम सरिता है उसका शव अपने मायके वाले घर के बाहर मिला. सुबह जैसे ही परिजन घर से बाहर निकलने के लिए दरवाजा खोला तो उनके पांव-तले जमीन खिसक गई. उनके सामने घर की लाडली लड़की का शव था जिसकी शादी महज 9 महीना पहले हुई थी. फिर परिजनों ने इस मामले की जानकारी पुलिस को दी जिसके बाद वे मौके पर पहुंचे.

सीसीटीवी में दिखी पुलिस की स्टीकर लगी काली स्कॉर्पियो

सरिता का शव देखने के बाद परिजनों को कुछ सूझ ही नहीं रहा था. लेकिन जब उन्होंने घर में सीसीटीवी देखा तो भौंचक्के रह गए. सीसीटीवी में साफ देखा जा रहा है कि एक काली स्कॉर्पियो आती है और उससे कुछ नकाबपोश लोग बाहर निकलते है. फिर वहीं लोग सरिता की लाश को गाड़ी से बाहर निकालकर फेंकते है और काली स्कॉर्पियो में बैठकर वहां से फरार हो जाते है. इस स्कॉर्पियो पर पुलिस का स्टीकर भी लगा हुआ था. इसी सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने गाड़ी का पता लगाया और फिर नया मामला ही सामने आया.

किसकी थी काली स्कॉर्पियो?

पुलिस की जांच में सामने आया कि पुलिस स्टीकर लगी काली स्कॉर्पियो का कनेक्शन एक दारोगा से है. दरअसल यह गाड़ी लालगंज थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव स्थित पूर्व मुखिया प्रमोद बैठा के घर से बरामद हुई है. प्रमोद बैठा मुजफ्फरपुर जिले के पानापुर में पदस्थापित दारोगा संतोष रजक के ससुर हैं. बस इस खुलासे ने पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया.

पुलिस टीम ने भी मौके पर जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को बुलाया. टीम ने मौके पर गाड़ी की जांच की और हत्या से जुड़े सारे सबूत इकट्ठा किए. पुलिस ने दारोगा संतोष रजक से गाड़ी को लेकर लंबी पूछताछ की और स्कॉर्पियो को हरिरनाथ थाना ले गई.

दहेज के लिए हत्या- मृतका के पिता

वहीं मृतका सरिता के पिता जयप्रकाश ने बताया कि, 9 महीने पहले उन्होंने अपनी बेटी की शादी वैशाली जिले के करताहां थाना क्षेत्र स्थित करताहां बुजुर्ग गांव निवासी सत्येंद्र कुमार से की थी. शादी में उन्होंने अपनी क्षमता के मुताबिक दहेज भी दिया था. हाल ही में उन्होंने अपने दामाद सत्येंद्र को जमीन रजिस्ट्री के लिए 8 लाख रुपए और दिए थे, लेकिन तब भी 3 लाख रुपए की मांग की जा रही थी. लेकिन मांग पूरी नहीं होने पर सरिता को लगातार मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था.

जयप्रकाश ने आगे बताया कि, सत्येंद्र और उसके परिवार वालों ने दहेज के चक्कर में मेरी बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी और फिर शव को मेरे घर के बाहर फेंक दिया है. उन्होंने आगे न्याय की मांग करते हुए कहा कि जिस तरह से मेरी बेटी को मारा उसे भी बीच चौराहे पर खड़ा करके मार देना चाहिए.

दारोगा के भूमिका की होगी जांच 

घटना के बाद सारण रेंज के डीआईजी नीलेश कुमार भी सोनपुर पहुंचे. उन्होंने घटनास्थल का जायजा लेने के अलावा परिजनों से मुलाकात कर सारी जानकारी ली. मामले की गंभीरता से जांच के लिए उन्होंने सोनपुर अपर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया. डीआईजी नीलेश कुमार ने यह भी कहा कि मामले में संतोष रजक की संलिप्तता की जांच की जा रही है. साथ ही सत्येंद्र की गिरफ्तारी के सारे टीम को अलर्ट कर दिया गया है और अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की जा रही है.

यह खबर भी पढ़ें: मिथिलांचल के कथावाचक श्रवण दास महाराज पर नाबालिग को बहका कर संबंध बनाने का आरोप, प्रेग्नेंट हुई तो कराया गर्भपात!

    follow google news