कपड़ों पर मिला 'स्पर्म', अब DNA टेस्ट खोलेगा मौत का राज..पटना NEET छात्रा मौत मामले में आया नया मोड़

Patna NEET Student Death Case: पटना में NEET की तैयारी कर रही छात्रा की मौत के मामले में FSL रिपोर्ट से बड़ा खुलासा हुआ है. रिपोर्ट में छात्रा के कपड़े पर ह्यूमन स्पर्म मिलने की पुष्टि हुई है और अब डीएनए जांच की जा रही है.

NEET छात्रा की मौत मामले में बड़ा खुलासा
NEET छात्रा की मौत मामले में बड़ा खुलासा

शशि भूषण कुमार

follow google news

Patna NEET Student Death Case: पटना के शंभू होटल में NEET की तैयारी कर रही एक छात्रा की संदिग्ध मौत के मामले ने अब नया मोड़ ले लिया है. पुलिस ने आधिकारिक तौर पर बताया है कि जांच के दौरान ऐसे अहम सबूत मिले हैं जिससे ये पूरा मामला और गंभीर हो गया है. फॉरेंसिक साइंस लैब (FSL) की रिपोर्ट में छात्रा के कपड़ों से ह्यूमन स्पर्म मिलने की पुष्टि हुई है. अब पुलिस डीएनए जांच के जरिए आरोपी और अन्य संदिग्धों से इसका मैच कराने जा रही है.

Read more!

कपड़ों से मिला सबूत, डीएनए प्रोफाइल तैयार

पुलिस के मुताबिक पीड़ित छात्रा के परिवारवालों ने 10 जनवरी 2026 को उसके कुछ कपड़े पुलिस को सौंपे थे. उनका कहना था कि घटना के वक्त छात्रा ने वही कपड़े पहने थे. तय कानूनी प्रक्रिया के तहत इन कपड़ों को जब्त कर FSL भेजा गया. जांच रिपोर्ट में सामने आया कि इन कपड़ों पर ह्यूमन स्पर्म के निशान मौजूद हैं. अब FSL इन नमूनों की डीएनए प्रोफाइल बना रही है ताकि इसका मैच पहले से गिरफ्तार आरोपी से किया जा सके.

पटना पुलिस ने उठाए सख्त कदम

FSL रिपोर्ट आने के बाद पटना पुलिस ने सख्त कदम उठाए हैं. जांच में लापरवाही बरतने के आरोप में चित्रगुप्त नगर थाने की थानाध्यक्ष रोशनी कुमारी और कदमकुआं थाने के सब इंस्पेक्टर हेमंत झा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. पटना एसएसपी के ऑफिस की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि दोनों अधिकारियों से सूचना जुटाने और समय पर जरूरी कार्रवाई करने में गंभीर चूक हुई.

क्या है पूरा मामला

जनवरी 2026 में पटना के चित्रगुप्त नगर थाना क्षेत्र में रहने वाली NEET की तैयारी कर रही छात्रा की अचानक मौत हो गई थी. शुरुआत में मामला संदिग्ध लगा लेकिन परिवार ने इसे सामान्य मौत मानने से इनकार कर दिया. परिजनों ने आरोप लगाया कि छात्रा के साथ कुछ गलत हुआ है और पूरे मामले की गहराई से जांच होनी चाहिए. इसी दौरान उन्होंने छात्रा के कपड़े पुलिस को सौंपे जिन्हें फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया.

रिपोर्ट के बाद बढ़ी सख्ती

FSL की रिपोर्ट सामने आते ही केस की गंभीरता बढ़ गई है. अब पुलिस डीएनए मैच के जरिए सच्चाई तक पहुंचने की कोशिश में जुटी है. अधिकारियों का कहना है कि डीएनए रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल SIT पूरे मामले की परत-दर-परत जांच कर रही है, ताकि जो भी दोषी हो, उसे कानून के कटघरे में लाया जा सके. इस मामले में आगे क्या खुलासे होते हैं इस पर सबकी नजर टिकी हुई है.

ये भी पढ़ें: Bihar Weather Update: बिहार में 25 जनवरी को कैसा रहेगा मौसम? बारिश को लेकर मौसम विभाग ने बताई ये बात

    follow google news