Bihar Election: भैंस पर चढ़कर वोट डालने पहुंचे RJD के ये नेता, जानें क्यों कहा- आओ वोट गिराएं

वैशाली जिले के भगवानपुर में नेता केदार प्रसाद यादव भैंस पर बैठकर वोट डालने पहुंचे, जिसका वीडियो वायरल हो गया. गाड़ियों की कमी के बावजूद मतदान करने की उनकी अनोखी पहल ने लोगों में वोटिंग के प्रति जागरूकता बढ़ाई.

बिहार में पहले फेज की वोटिंग आज
बिहार में पहले फेज की वोटिंग आज

न्यूज तक डेस्क

06 Nov 2025 (अपडेटेड: 06 Nov 2025, 11:55 AM)

follow google news

वैशाली जिले के भगवानपुर में मतदान के दिन एक दिलचस्प नजारा देखने को मिला. यहां के नेता केदार प्रसाद यादव वोट डालने के लिए भैंस पर चढ़कर निकल पड़े. लोगों के बीच यह नजारा चर्चा का विषय बन गया.

Read more!

केदार यादव ने बताया कि इलाके में सारी गाड़ियां और घोड़े बंद हैं, इसलिए उन्होंने अपनी सवारी भैंस को ही वोट डालने का जरिया बना लिया. उन्होंने बताया कि उनका मतदान केंद्र भगवानपुर प्रखंड के बूथ नंबर 323, सैदपुर डुमरी में है जो उनके घर से करीब दो किलोमीटर दूर उनके स्कूल में स्थित है.

वीडियो वायरल

गांव के लोग उन्हें भैंस पर बैठकर निकलते देख मुस्कुरा उठे. कुछ ने मोबाइल से वीडियो बनाया तो कुछ ने फोटो खींची. केदार यादव से जब भैंस पर आने के वजह पूछी गई तो उन्होंने कहा, “जब गाड़ियां नहीं चल रहीं, तो भैंस ही हमारी सवारी है. देश के लिए वोट जरूरी है, चाहे जिस तरह जाना पड़े.”

उनकी इस अनोखी पहल ने मतदान केंद्र तक पहुंचने की मुश्किलों के बीच लोगों में मतदान के प्रति जागरूकता भी बढ़ाई.

आज बिहार में पहले चरण की वोटिंग 

बता दें कि आज यानी 6 नवंबर को बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले फेज के लिए वोटिंग हो रही है. आज 18 जिलों की 121 सीटों पर शाम के 6 बजे तक मतदान किए जाएंगे. 

आज होने वाले 121 सीटों में 104 सीटों पर सीधा मुकाबला है, जबकि 17 सीटों पर त्रिकोणीय लड़ाई है. बिहार की 243 सीटों पर 2 फेज में चुनाव हो रहे हैं. 14 नंवबर को नतीजे आएंगे.


 

    follow google news