VIDEO: मधेपुरा में RJD उम्मीदवार चंद्रशेखर का प्रचार वाहन देख बिखरे तेजप्रताप यादव, मंच से बोले- "देखो बहरूपिया की गाड़ी जा रही..."

Bihar Chunav 2025:मधेपुरा में JJD प्रत्याशी संजय यादव की सभा में तेज प्रताप यादव ने RJD उम्मीदवार चंद्रशेखर को 'बहरूपिया' कहा. उनके प्रचार वाहन को देखकर बोले- "देखो बहरूपिया भाग रहा!"

Tej Pratap Yadav
Tej Pratap Yadav

न्यूज तक डेस्क

29 Oct 2025 (अपडेटेड: 29 Oct 2025, 03:35 PM)

follow google news

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की रणभेरी के बीच मधेपुरा में राजनीतिक तापमान चरम पर पहुंच गया. मंगलवार को जनशक्ति जनता दल (JJD) के उम्मीदवार संजय यादव की सभा में लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और JJD अध्यक्ष तेज प्रताप यादव पहुंचे. यहां उन्होंने RJD के दिग्गज उम्मीदवार प्रोफेसर चंद्रशेखर पर जोरदार हमला बोला.

Read more!

"देखिए, बहरूपिया की गाड़ी जा रही है!"

तेज प्रताप जनसभा को संबोधित कर ही रहे थे. तभी सभा स्थल के सामने सड़क पर RJD उम्मीदवार चंद्रशेखर का प्रचार वाहन गुजरा. इसे देखते ही तेज प्रताप  ने चंद्रशेखर पर निशाना साधा. उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा, "देखिए, बहरूपिया की गाड़ी जा रही है!" चंद्रशेखर को 'बहरूपिया' करार देते हुए तेज प्रताप ने जनता से अपील की "इनके झांसे में न फंसें. इनका असली रूप पहचानें."

शिक्षा मंत्री रहते कोई काम नहीं किया  

तेज प्रताप ने चंद्रशेखर के शिक्षा मंत्री के कार्यकाल पर सीधा हमला बोला . उन्होंने कहा, "शिक्षा के क्षेत्र में इनका कोई योगदान नहीं. सिर्फ लूट का धंधा चलाया. हम इन्हें अच्छी तरह जानते हैं. देखो, हमारी सभा देखकर कैसे भाग रहे हैं!" मंच से ही उन्होंने JJD उम्मीदवार संजय यादव को जिताने का आह्वान किया.

बता दें तेज प्रताप की नई पार्टी JJD ने 21 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं. मधेपुरा यादव बाहुल्य सीट है. यहां RJD मजबूत रही है. बिहार में पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को होंगे और नतीजे 14 नवंबर को आएंगे.

देखिए तेज प्रताप का वीडियो

 

    follow google news