Tej Pratap Yadav Exclusive Interview: लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और हसनपुर से विधायक तेज प्रताप यादव ने बिहार तक से बातचीत में बड़ा दावा किया है. तेजप्रताप यादव ने बिहार के सीएम बनने की इच्छा ज़ाहिर की है. दरअसल तेज प्रताप यादव से सवाल पूछा गया कि महागठबंधन की तरफ़ से तेजस्वी यादव सीएम फ़ेस हैं. आप क्यों नहीं ? इस सवाल के जवाब में तेज प्रताप यादव ने कहा कि मौका मिला तो वो भी सीएम बनना चाहेंगे.
ADVERTISEMENT
पायलट बनना चाहते हैं तेज प्रताप यादव
तेज प्रताप यादव ने बिहार तक को दिए इंटरव्यू में कहा कि वो पायलट बनना चाहते हैं. जिसका एग्जाम भी उन्होंने पास कर लिया है. तेज प्रताप यादव ने कहा कि उनकी दिली इच्छा है कि वो पायलट बने. बचपन से उन्हें प्लेन उड़ाना पसंद है और ये उनका ड्रीम हैं. तेज प्रताप ने बताया कि वो बहुत जल्द प्लेन उड़ाते नज़र आयेंगे.
बिहार तक से बातचीत में तेज प्रताप यादव ने कई दिलचस्प जवाब दिए हैं. बिहार की राजनीति के साथ -साथ व्यक्तिगत सवालों का तेज प्रताप ने बेबाकी से जवाब दिया.
यहां देखिये पूरा इंटरव्यू
ADVERTISEMENT