लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव के पास कुल कितनी संपत्ति है? सामने आई जानकारी

Tej Pratap Yadav Affidavit: बिहार चुनाव में महुआ सीट चर्चा में है, जहां तेज प्रताप यादव ने नामांकन भरा है. उनके हलफनामे के मुताबिक, उनके पास 2.88 करोड़ की संपत्ति है और उन पर आठ आपराधिक मामले लंबित हैं.

NewsTak

न्यूज तक डेस्क

• 04:12 PM • 19 Oct 2025

follow google news

Tej Pratap Yadav Affidavit: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में तेज प्रताप यादव फिर से मैदान में हैं. इस बार वह महुआ सीट से अपनी नई पार्टी जनशक्ति जनता दल (जेजेडी) के टिकट पर लड़ रहे हैं. गुरुवार को उन्होंने नामांकन दाखिल कर दिया है. अब उनके हलफनामे की डिटेल सामने आ गई है. इसमें उनकी संपत्ति और अन्य डिटेल्स बताई गई हैं।

Read more!

तेज प्रताप लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे हैं. इससे पहले तेजप्रताप 2015 में महुआ से ही जीते थे. इसके बाद वह 2020 में हसनपुर सीट से जीते. अब वे वापस महुआ लौट आए हैं. लेकिन उनकी मुश्किल इस बार कम नहीं है. क्योंकि उनके सामने आरजेडी ने मुकेश रोशन को टिकट दिया है. लालू यादव ने ही मुकेश को चुना है. तेज प्रताप को मई 2025 में आरजेडी से निकाल दिया गया था. जिसके बाद उन्होंने अपनी पार्टी बना ली, जेजेडी ने 21 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं.

तेज प्रताप की कुल संपत्ति

- तेज प्रताप यादव के पास कुल 2.88 करोड़ रुपये की चल (Movable) और अचल (Immovable) संपत्ति है. इसमें 91.65 लाख रुपये की चल संपत्ति और 1.96 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति शामिल है.

- 2020 की तुलना में उनकी कुल संपत्ति में मामूली बढ़ोतरी हुई है, लेकिन उनकी चल संपत्ति में कमी आई है.

- तेज प्रताप यादव को सोना पहनने का शौक है. उनके पास 200 ग्राम सोने की ज्वेलरी है, जिसकी बाजार कीमत लगभग 22 लाख रुपये है.

आपराधिक मामले और शिक्षा

- तेज प्रताप यादव पर आठ आपराधिक मामले लंबित (Pending) हैं, हालांकि उन्हें किसी भी मामले में दोषी नहीं ठहराया गया है.

-हलफनामे के अनुसार, तेज प्रताप यादव इंटर पास (12वीं पास) हैं. उन्होंने पायलट की ट्रेनिंग भी ली थी.

- हलफनामे में उनकी पत्नी का नाम ऐश्वर्या राय दर्ज है. साथ ही यह भी लिखा गया है कि तलाक का मामला पटना के पारिवारिक न्यायालय में विचाराधीन है.

महुआ सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला

महुआ में जोरदार टक्कर है. तेज प्रताप जेजेडी से लड़ रहे हैं. मुकेश रोशन आरजेडी से. एनडीए का भी उम्मीदवार है. जन सुराज ने भी नामांकन कर दिया. अगर तेज प्रताप हार गए तो परिवार का फैसला कहा जाएगा. अगर जीते तो पिता लालू और भाई तेजस्वी को चुनौती देंगे. बिहार चुनाव 6 और 11 नवंबर को होंगे.

    follow google news