RJD से निकाले जाने के बाद तेज प्रताप यादव ने पहली बार तोड़ी चुप्पी, PM मोदी और CM नीतीश के लिए कह दी ये बड़ी बात

राजद से निष्कासन के बाद तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया पर NDA सरकार पर साधा निशाना, कहा- 20 साल का हिसाब नहीं, पंद्रह साल का रोना रोते हैं.

tej pratap yadav news
तस्वीर: इंडिया टुडे

न्यूज तक

follow google news

राजद से छह साल के लिए निष्कासन होने के बाद आखिरकार तेज प्रताप यादव ने पहली बार रिएक्शन समाने आया है. हालांकि, उन्होंने सीधे तौर पर किसी विवाद या अपने निजी मसले का जिक्र नहीं किया, लेकिन एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए यह साफ कर दिया कि वह अभी भी राजनीति में एक्टिव हैं.

Read more!

पोस्ट के जरिए उन्होंने NDA सरकार पर भी तीखा हमला बोला और बीते 20 साल के शासन पर सवाल खड़े किए. आपको बता दें कि तेज प्रताप की ये प्रतिक्रिया ऐसे समय आई है जब उनके निजी जीवन को लेकर सोशल मीडिया पर तरह- तरह की चर्चाएं की जा रही हैं.

NDA सरकार पर तीखा हमला

तेज प्रताप यादव ने अपनी पोस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तस्वीर साझा करते हुए उन पर निशाना साधा. उन्होंने लिखा, "हमारी उपलब्धियाँ" और उसके नीचे खाली कागज की तस्वीर लगाई, जो प्रतीकात्मक तौर पर सरकार की विफलताओं पर व्यंग्य था.

"बीस साल का हिसाब दें" 

तेज प्रताप ने लिखा, “बीस सालों की NDA सरकार के पास अपने काम का हिसाब देने के लिए कुछ नहीं है. पैंतीस साल पहले की सरकार के 15 साल का रोना रोने वाले पहले अपने 20 साल का हिसाब दें.” उनका ये बयान ऐसे समय में सामने आया जब प्रधानमंत्री विक्रमगंज में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे.

"बिहारी इस तरह के झांसे में नहीं आते"

इसके बाद उन्होंने एक और पोस्ट किया. इसमें उन्होंने कहा, "नीति आयोग के अनुसार शिक्षा, स्वास्थ्य और उद्योग क्षेत्र में बिहार सबसे फिसड्डी है." इसके साथ ही उन्होंने लिखा "प्रधानमंत्री जी केवल चुनावी वर्ष में बिहार का दौरा कर 2015 से चलती आ रही परियोजनाओं एवं घोषणाओं का अनेकों बार शिलान्यास और उद्घाटन कर उसी को बारंबार दोहराते रहते है. 2015 से यही सिलसिला चलता आ रहा है. प्रधानमंत्री जी, यह बिहार है, बिहारी इस तरह के झांसे में नहीं आते! वो अच्छे से जानते है कि कौन कितना झूठ बोल रहा"

वायरल पोस्ट से मचा था बवाल

24 मई को तेज प्रताप के फेसबुक अकाउंट से एक महिला के साथ तस्वीर शेयर की गई जिसमें दावा किया गया कि वे 12 साल से रिलेशनशिप में हैं. यह पोस्ट कुछ ही समय में वायरल हो गई, लेकिन बाद में डिलीट कर दी गई. तेज प्रताप ने सफाई दी कि उनका अकाउंट हैक हुआ था और यह उनके खिलाफ साजिश है.

पार्टी से किए गए निष्कासित

इस घटना के बाद राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने तेज प्रताप को पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया. उन्होंने बयान में कहा कि तेज प्रताप की गतिविधियां पारिवारिक और सार्वजनिक मूल्यों के अनुकूल नहीं हैं, इसलिए उन्हें पार्टी और परिवार से बाहर किया गया.

ये भी पढ़ें: अनुष्का सामने आएगी लेकिन...भाई आकाश यादव ने बता दी तेज प्रताप लव स्टोरी की ये कहानी

    follow google news