बिहार विधानसभा चुनाव से पहले तेज प्रताप ने लिया चौंकाने वाला फैसला, इस सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने का किया एलान

Tej Pratap Yadav: तेज प्रताप यादव ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा एलान किया है. उनके इस फैसला के बाद से बिहार की सियासत में हलचल मच गई है.

tej pratap yadav
Tej Pratap Yadav

न्यूज तक

follow google news

Tej Pratap Yadav: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेटे और बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने एक बड़ा एलान किया है. इससे प्रदेश की राजनीति में एक बार फिर से हलचल मच गई है. अपनी इस घाेषणा में तेज प्रताव यादव ने आगामी विधानसभा चुनाव में अपनी सीट को लेकर बड़ी बता कही है.

Read more!

'टीम तेज प्रताप' नाम से बनाया प्लेटफॉर्म

तेज प्रताप यादव ने बताया कि उन्होंने 'टीम तेज प्रताप यादव' नाम से एक ओपन प्लेटफॉर्म बनाया है. हालांकि उन्होंने यह स्पष्ट किया कि यह कोई राजनीतिक दल नहीं है. उन्होंने कहा कि ये एक ऐसा मंच है जहां हर वर्ग और विचारधारा के लोग शामिल हो सकते हैं.

तेज प्रताप यादव इस सीट से लड़ेंगे चुनाव

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तेज प्रताप यादव ने घोषणा की है कि वह इस बार महुआ विधानसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ेंगे. उनके इस फैसले से RJD की रणनीति पर भी असर पड़ सकता है.

आपको बता दें कि तेज प्रताप का ये एलान ऐसे समय आया है जब बिहार की राजनीति में बदलाव के संकेत तेज हो रहे हैं. तेज प्रताप यादव ने कहा कि उनका मकसद समाज के हर तबके को प्रतिनिधित्व देना है और युवाओं को एक नया विकल्प उपलब्ध कराना है.

पहले ही जता चुके थे यहां से लड़ने की इच्छा

तेज प्रताप यादव पहले भी कई बार यह कह चुके हैं कि अगर RJD ने उन्हें टिकट नहीं दिया तो वे महुआ सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा था कि वे वर्षों से इस क्षेत्र में काम कर रहे हैं और जनता के बीच मजबूत पकड़ रखते हैं.

तेज प्रताप बोले- यह हमारी कर्मभूमि है

उन्होंने महुआ को लेकर अपने भावनात्मक लगाव का जिक्र करते हुए कहा, "महुआ को हम जिला बनाएंगे. यह हमारी कर्मभूमि है. अगर RJD ने किसी और को टिकट दिया, तो जनता उसे हरवा देगी."

ये भी पढ़ें: क्या CM नीतीश के बेटे निशांत की राजनीति में होगी एंट्री? JDU दफ्तर के बाहर लगे पोस्टर से सियासत गरम

    follow google news