विधानसभा चुनाव से पहले तेजस्वी यादव ने आज कई बड़ी घोषणाएं की है. तेजस्वी ने नीतीश कुमार के जीविका दीदियों के मॉडल को तोड़ने के लिए बड़ा दांव खेला है. कम्युनिटी मोबिइलाइजर के तौर पर काम करने वाली जीविका दीदियों के लिए स्थाई नौकरी का ऐलान किया है. इसके अलावा तेजस्वी ने ऐलान किया है कि प्रदेश में कार्यरत संविदा कर्मचारियों को स्थायी किया जाएगा.
ADVERTISEMENT
जीविका दीदियों के लिए ऐतिहासिक घोषणा
तेजस्वी यादव ने जीविका दीदियों के लिए घोषणा करते हुए कहा कि उनकी सरकार बनने पर जीविका दीदियों को सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिया जाएगा और उनका मासिक वेतन बढ़ाकर 30,000 रुपए किया जाएगा. उन्होंने कहा, यह फैसला जीविका दीदियों के समूह से मुलाकात और उनकी समस्याओं को सुनने के बाद लिया है. उन्होंने स्पष्ट किया कि जीविका दीदियों में से ‘CM दीदी’ को स्थाई नियुक्ति मिलेगी और उनकी सेवा को स्थाई किया जाएगा.
इसके अलावा, उन्होंने जीविका दीदियों को बड़ी राहत देते हुए उनके वर्तमान ऋणों को माफ करने और भविष्य में उन्हें ब्याज-मुक्त ऋण प्रदान करने का वादा किया है. इसके तहत, 2 साल तक के लोन पर कोई ब्याज नहीं लगेगा.
संविदा कर्मियों को स्थाई का वादा
जीविका दीदियों के साथ-साथ, तेजस्वी यादव ने राज्य के संविदा कर्मियों के भविष्य को भी सुरक्षित करने का वादा किया है. उन्होंने ऐलान किया है कि उनकी सरकार आने पर सभी संविदा कर्मियों को स्थाई (परमानेंट) किया जाएगा.
महिलाओं के लिए 'BETI' और 'MAA' योजना
महिलाओं को केंद्र में रखते हुए तेजस्वी यादव ने दो नई योजनाओं की शुरुआत की घोषणा की है: 'BETI' योजना और 'MAA' योजना. 'MAA' योजना का विस्तृत अर्थ बताते हुए उन्होंने कहा कि इसका मतलब है - **M से मकान, A से अन्न, और A से आमदनी (Income)**। यह जीविका दीदियों के बाद उनकी सबसे बड़ी घोषणा है, जो महिलाओं की आर्थिक और सामाजिक स्थिति को मजबूत करने पर केंद्रित है।
महिलाओं को केंद्र में रखते हुए तेजस्वी यादव ने दो नई योजनाओं की शुरुआत की घोषणा की है: 'BETI' योजना और 'MAA' योजना. 'MAA' योजना का अर्थ बताते हुए उन्होंने कहा कि इसका मतलब है - M से मकान, A से अन्न, और A से आमदनी (Income).
इसके अलावा, उन्होंने महिलाओं के लिए 'BETI' और 'MAA' योजनाओं की घोषणा की. 'MAA' योजना में M से मकान, A से अन्न, और A से आमदनी (Income).पर जोर दिया गया है. तेजस्वी ने कहा, "हमारी सरकार बनने पर 20 महीनों में हर परिवार में एक सरकारी नौकरी होगी."
कल मीडिया से बात करेंगे महागठबंधन के नेता?
प्रेस कॉफ्रेंस में जब तेजस्वी यादव से महागठबंधन में विवाद को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हमारा कोई विवाद नहीं है. कल हम मीडिया से बात करेंगे.
ADVERTISEMENT