भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर तेजस्वी यादव का BJP पर का तंज! बोले 'जिनकी रगों में सिंदूर दौड़ता था, वही अब पाकिस्तान से मैच करा रहे हैं'

India-Pakistan Match: भारतीय-पाकिस्तान क्रिकेट मैच से पहले तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी के पुराने बयान को घेरते हुए बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि "कभी सीजफायर हो जाता है, कभी पाकिस्तान इंडिया का मैच हो जाता है और खून और पानी का रिश्ता बंद कर दिया जाता है."

तेजस्वी यादव (फाइल फोटो)
तेजस्वी यादव (फाइल फोटो)

न्यूज तक डेस्क

• 07:11 PM • 14 Sep 2025

follow google news

भारतीय-पाकिस्तान क्रिकेट मैच से पहले राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है. इसी कड़ी में अब बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने पीएम के पुराने बयान को दोहराते हुए कहा कि पीएम ने कहा था कि 'मेरी रगों में सिंदूर दौड़ता है', ऐसे में तेजस्वी ने तंज कसते हुए पूछा कि अब जब पाकिस्तान के साथ मैच हो रहा है तो वह चुप क्यों हैं.

Read more!

तेजस्वी ने तंज कसते हुए कहा कि 'जिन लोगों की रगों में सिंदूर दौड़ता रहा था, अब वही लोग पाकिस्तान के साथ मैच करा रहे हैं. उन्होंने कहा कि "पाकिस्तान तो बीजेपी का पार्टनर है और ये सब लोग जानते हैं." तेजस्वी ने कहा कि इन लोगों की रगाें में अपनी सुविधा के हिसाब से सिंदूर दौड़ता है.  उन्होंने कहा "कभी सीजफायर हो जाता है, कभी पाकिस्तान इंडिया का मैच हो जाता है और खून और पानी का रिश्ता बंद कर दिया जाता है."

यहां देखें तेजस्वी यादव का वीडियो

BJP-शिवसेना (UBD) के बीच तीखी बयानबाजी 

इस मैच को लेकर शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) और बीजेपी के बीच तीखी बयानबाजी भी देखने को मिली है. शिवसेना के उपनेता शरद कोळी ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मैच की अनुमति देना "ऊपर से कीर्तन और अंदर से तमाशा शुरू" जैसा है. 

सपा नेता ने भी किया मैच का विरोध

वहीं, मुरादाबाद के पूर्व समाजवादी पार्टी सांसद एसटी हसन ने भी मैच का बहिष्कार करने की अपील की. उन्होंने हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमलों का जिक्र करते हुए कहा कि अभी तक पीड़ित परिवारों के आंसू नहीं सूखे हैं, ऐसे में पाकिस्तान के साथ मैच खेलना सही नहीं होगा.

दुबई के स्टेडियम में खेला जाएगा मैच

आपको बता दें कि आज एशिया कप का ग्रुप-ए मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाना है.  ये मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. ऐसे में इस हाई-वोल्टेज मैच पर दुनियाभर के क्रिकेट लवर्स की नजरें टिकी हुई हैं.

ये पढ़ें 'शराब कंपनियों से फंडिंग, NGO के पैसे का इस्तेमाल'...BJP नेता संजय जायसवाल ने प्रशांत किशोर से पूछे 5 सवाल

    follow google news