इस वीडियो के कारण हुई अनंत सिंह की गिरफ्तारी! पुलिस को मिला दुलारचंद यादव हत्याकांड से जुड़ा अहम सबूत?

बिहार के मोकामा विधानसभा उपचुनाव से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. दुलारचंद यादव हत्याकांड के मुख्य आरोपी अनंत सिंह को पुलिस ने रविवार देर रात गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है एक वायरल वीडियो के कारण अनंत सिंह पर यह कार्रवाई हुई है.

Dularchand Yadav Case Video
Dularchand Yadav Case Video

न्यूज तक डेस्क

follow google news

Dularchand Yadav Case Video: बिहार विधानसभा चुनाव के बीच मोकामा में दुलारचंद यादव की हत्या ने सियासत को हिला दिया है. रविवार रात पटना पुलिस ने पूर्व विधायक और जेडीयू उम्मीदवार अनंत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. दो सहयोगियों को भी पकड़ा गया. पुलिस का कहना है कि यह हत्या का मुख्य मामला है.

Read more!

वायरल वीडियो आया सामने

30 अक्टूबर को मोकामा के घोसरी इलाके में दो काफिले टकरा गए. एक तरफ अनंत सिंह का काफिला था. दूसरी तरफ जनसुराज के उम्मीदवार पीयूष प्रियदर्शी का काफिला. रास्ता संकरा था. मोड़ पर गाड़ियां आमने-सामने आ गईं.

समर्थकों में झगड़ा हो गया. नारे लगे. "साइड करो" चिल्लाहट हुई. वीडियो में दिखा कि विवाद बढ़ा. पत्थरबाजी हुई. इसी झगड़े में दुलारचंद यादव को निशाना बनाया गया. दुलारचंद जनसुराज के समर्थक थे. वे चुनाव प्रचार में थे.

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट, पैर में गोली

पोस्टमॉर्टम से साफ हुआ कि दुलारचंद की मौत पसलियों के टूटने से हुई. पैर में गोली भी लगी थी. पुलिस का कहना है कि विवाद हत्या में कैसे बदला, यह जांच का विषय है. वीडियो ने तो शुरुआत बता दी. लेकिन गोली किसने चलाई? हथियार कहां से आए? ये सवाल बाकी हैं.

इस वीडियो के वजह से गिरफ्तारी!

पुलिस ने 80 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की है. फिलहाल इस मामले की जांच सीआईडी कर रही है. दुलारचंद हत्या के मामले से जुड़ा एक वीडियो पुलिस को मिला है, जानकारी के अनुसार, पुलिस ने उसी वीडियो के आधार पर अनंत सिंह को गिरफ्तार किया है. आइए देखते हैं वह वीडियो...

    follow google news