पटना सिटी में दर्दनाक हादसा! ट्रक और ऑटो की भीषण टक्कर, गंगा स्नान जा रहे 8 श्रद्धालुओं की मौत, 5 घायल

Patna Road Accident: बिहार के पटना सिटी के शाहजहांपुर में गंगा स्नान के लिए जा रहे श्रद्धालुओं का ऑटो ट्रक से टकरा गया. बताया जा रहा इस दर्दनाक हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हैं.

Patna Road Accident
पटना सिटी में दर्दनाक हादसा (सांकेतिक तस्वीर)

न्यूज तक

23 Aug 2025 (अपडेटेड: 23 Aug 2025, 11:17 AM)

follow google news

Patna Road Accident: पटना सिटी के शाहजहांपुर में सिगरियामा के पास शनिवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां एक ऑटो और ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई. बताया जा रहा है कि इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई है. इनमें 7 महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं.

Read more!

ग्रामीण एसपी के मुताबिक, इस दुर्घटना में 5 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि सभी लोग ऑटो से फतुहा में गंगा स्नान के लिए जा रहे थे. लेकिन तभी ये दुर्घटना हो गई. हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों उपचार के लिए तुरंत अस्पताल पहुंचाया.

 

यह खबर शुरुआती सूचनाओं के साथ प्रकाशित की गई है. जल्द नए अपडेट्स जोड़े जाएंगे.
 

    follow google news