बिहार के कुख्यात गैंगस्टर डब्लू यादव का हापुड़ में एनकाउंटर, 50 हजार का था इनाम!

उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में पुलिस ने एक बड़े ऑपरेशन में बिहार के कुख्यात अपराधी डब्लू यादव को मार गिराया है. यह एनकाउंटर 27-28 जुलाई की रात को थाना सिंभावली क्षेत्र में हुआ.

begusarai
begusarai

न्यूज तक

28 Jul 2025 (अपडेटेड: 28 Jul 2025, 08:47 AM)

follow google news

Read more!

उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में पुलिस ने एक बड़े ऑपरेशन में बिहार के कुख्यात अपराधी डब्लू यादव को मार गिराया है. यह एनकाउंटर 27-28 जुलाई की रात को थाना सिंभावली क्षेत्र में हुआ. यूपी एसटीएफ की नोएडा यूनिट, बिहार पुलिस और हापुड़ पुलिस ने मिलकर इस कार्रवाई को अंजाम दिया है. मुठभेड़ के दौरान डब्लू यादव को गोली लगी, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी मौत हो गई.

भारी मात्रा में हथियार बरामद

पुलिस ने मौके से कई हथियार, कारतूस और अन्य सामान बरामद किए हैं. मारे गए अपराधी की पहचान बिहार के बेगूसराय जिले के साहेबपुर कमाल निवासी डब्लू यादव के रूप में हुई है. डब्लू बिहार में कई संगीन मामलों में वांछित था और उस पर 50 हजार रुपए का इनाम घोषित था. डब्लू यादव गैंग बेगूसराय पुलिस रिकॉर्ड में A121 के नाम से दर्ज है.

हम के नेता की हत्या का आरोप

डब्लू यादव पर हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के प्रखंड अध्यक्ष और सामाजिक कार्यकर्ता विकास कुमार उर्फ राकेश कदम की हत्या का गंभीर आरोप था. पुलिस के अनुसार, 24 मई 2025 को डब्लू यादव और उसके गैंग ने विकास कुमार का अपहरण कर उसकी बेगूसराय में हत्या कर दी थी. शव को बालू में दबा दिया गया था. इस मामले में साहेबपुर कमाल थाने में केस दर्ज हुआ था.

डब्लू यादव का क्रिमनल रिकॉर्ड लंबा है. साल 2017 में उसने गवाही देने के चलते महेंद्र यादव की गोली मारकर हत्या की थी. इस मामले में साहेबपुर कमाल थाने में 8 मार्च 2017 को आईपीसी की धारा 302, 34, 120(बी) और आर्म्स एक्ट की धारा 27 के तहत केस दर्ज हुआ था.

24 मामलों में था वांछित

पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, डब्लू यादव के खिलाफ कुल 24 केस दर्ज थे. इनमें दो हत्या, दो लूट, एक डकैती, छह हत्या के प्रयास और दो रंगदारी के मामले शामिल हैं. वह लंबे समय से फरार था और पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी. इस एनकाउंटर को यूपी और बिहार पुलिस की संयुक्त कार्रवाई की बड़ी सफलता माना जा रहा है. 

    follow google newsfollow whatsapp