DJ गर्ल पर युवक का आया दिल, स्टेज पर पहुंच भर दी मांग, फिर हुआ ऐसा कि वीडियो हो गया Viral

बताया जा रहा है कि ये वीडियो बिहार के किसी जिले का है. यहां आर्केस्टा डांस चल रहा था. लड़की ब्लैक ड्रेस में मंच पर ठुमके लगा रही थी. इसी दौरान एक युवक मंच पर पहुंच जाता है. इससे पहले कि कोई समझ पाता युवक ने लड़की की मांग भर दी.

NewsTak

तस्वीर: न्यूज तक.

हर्षिता सिंह

15 Feb 2025 (अपडेटेड: 15 Feb 2025, 07:20 PM)

follow google news

एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल है. इस वीडियो में एक युवक मंच पर डांस कर रही डीजे गर्ल के पास पहुंच जाता है. इससे पहले कि वो कुछ समझ पाती, वो उसकी मांग सिंदूर से भर देता है. इसके बाद लड़की का रिएक्शन देख मंच के सामने बैठे दर्शक जमकर ताली बजाते हैं. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है और लोग इस नए कपल को शुभकामनाएं दे रहे हैं. 

Read more!

बताया जा रहा है कि ये वीडियो बिहार के किसी जिले का है. यहां आर्केस्टा डांस चल रहा था. लड़की ब्लैक ड्रेस में मंच पर ठुमके लगा रही थी. इसी दौरान एक युवक मंच पर पहुंच जाता है. इससे पहले कि कोई समझ पाता युवक ने लड़की की मांग भर दी. कुछ ही पल में लड़की मुस्कुराती हुई नजरें घुमाने लगती है. इसके बाद लड़का उसे स्टॉल ओढ़ाता है और बाहों में भर लेता है. न्यूज तक इस वीडियो और घटनाक्रम की पुष्टि नहीं करता है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की जानकारी आपतक शेयर किया जा रहा है. 

यहां देखें वो वीडियो 

यह भी देखें

महाकुंभ में जाने की इतनी बेताबी कि बेगूसराय में ईंट से तोड़ रहे ट्रेन की खिड़कियां, पटना में भी ऐसी ही हरकत हुई Viral
 

    follow google newsfollow whatsapp