महाकुंभ में जाने की इतनी बेताबी कि बेगूसराय में ईंट से तोड़ रहे ट्रेन की खिड़कियां, पटना में भी ऐसी ही हरकत हुई Viral
बेगूसराय जिले के खगड़िया-समस्तीपुर रेलखंड के सलौना स्टेशन पर यात्री ट्रेन का गेट नहीं खुलने पर ईंट मारकर गेट तोड़ रहा है. दरअसल यह ट्रेन सहरसा से अमृतसर जाने वाली जनसाधारण एक्सप्रेस है.
ADVERTISEMENT

शहर दर शहर महाकुंभ में जाने की लहर अभी भी दिख रही है. आए दिन आपको स्टेशन पर लोगों की भीड़ दिख जाएगी. भीड़ ऐसी कि ट्रेन पर चढ़ नहीं पा रहे हैं तो ट्रेन को नुकसान पहुंचा रहे हैं. एसी बोगियों के शीशे को तोड़ रहे हैं. गेट नहीं खुलने पर ईंट से हमला कर तोड़ दे रहे हैं. ये वीडियो बेगूसराय का है.
बेगूसराय जिले के खगड़िया-समस्तीपुर रेलखंड के सलौना स्टेशन पर यात्री ट्रेन का गेट नहीं खुलने पर ईंट मारकर गेट तोड़ रहा है. दरअसल यह ट्रेन सहरसा से अमृतसर जाने वाली जनसाधारण एक्सप्रेस है. ये प्रयागराज हो कर जाती है. स्टेशन पर इस ट्रेन में चढ़ने के लिए काफी पैसेंजर पहले से खड़े थे. ट्रेन स्टेशन पर रुकी तो अंदर भी यात्रियों की काफी भीड़ थी. अंदर बैठे यात्रियों नेगेट बंद कर लिया था.
पहले गेट खोलने की गुहार लगाई फिर तोड़ दी खिड़की
स्टेशन पर मौजूद यात्रियों ने जब गेट खोलने का प्रयास किया तो गेट नहीं खुला. इसके बाद अंदर बैठे यात्रियों से गेट खोल देने की गुहार लगाई गई, लेकिन किसी ने नहीं सुना. इसके बाद स्टेशन पर मौजूद यात्रियों ने ईंट लेकर गेट का शीशा तोड़ दिया और टूटे शीशे से कुछ लोग अंदर गए.
यह भी पढ़ें...
जबकि एक बोगी के गेट पर लोग बाहर लटक गए, ताकि हसनपुर में ट्रेन रुकने पर किसी तरह अंदर जा सकें. दो बोगी खुली भी तो उसमें काफी भीड़ होने के कारण कुछ लोगों को महज लटकने का मौका मिला. इसी बीच 2 मिनट के स्टॉपेज के बाद ट्रेन जब खुल गई तो लोग काफी आक्रोशित हो गए और स्टेशन पर भी तोड़फोड़ कर दिए. ट्रेन खुलने के बाद स्टेशन पर हंगामे करने बाद टिकट वापसी के लिए भी काउंटर पर भीड़ लगी दिखी.
बेगूसराय ही नहीं पटना में भी तोड़फोड़
ये तो आपको हमने बेगूसराय की घटना बताई. दूसरी घटना पटना की भी बताते हैं. विक्रमशीला एक्सप्रेस ट्रेन पटना जंक्शन पर लगी. थर्ड ऐसी में चढ़ने वाले लोग अपने-अपने बोगी के आगे पहुंचे, लेकिन अंदर इतनी ज्यादा भीड़ थी कि गेट ही लोगों ने नहीं खोला. फिर क्या था पैसेंजर ने ईंट से गेट खोलने की कोशिश की. लेकिन वीडियो बनता देख रूक गए. जीआरपी पुलिस भी ट्रेन में आरक्षण वाले लोगों को नहीं चढ़ा पाई.
आरक्षित सीट वाले यात्री भी ट्रेन में चढ़ नहीं पाए
जिन यात्रियों ने कई महीने पहले टिकट बुक करा रखा था वो भी महाकुंभ की भीड़ की वजह से अपनी सीट तक नहीं पहुंच पा रहे हैं. एक यात्री ने बिहार तक से बात करते हुए बताया कि उसे डॉक्टर के पास दिल्ली दिखाने के लिए जाना था. टिकट 4 महीने पहले से कटा हुआ था, लेकिन ट्रेन में चढ़ ही नहीं पाए. स्लीपर हो या एसी बोगी सभी में बहुत भीड़ है. आरपीएफ के जवान भी ना तो गेट खुलवा पा रहे हैं और ना ही लोगों को ट्रेन में बैठा पा रहे हैं.
देखें वीडियो
यह भी देखें