Bihar election 2025: पवन सिंह के फैन्स पर भड़कीं उनकी पत्नी ज्योति सिंह, दी ये नसीहत

Bihar chunav 2025: काराकाट सीट से निर्दलीय उम्मीदवार ज्योति सिंह ने बिहार तक के साथ खास इंटरव्यू में पवन सिंह के फैन्स को नसीहत दी. उन्होंने कहा...फिर किस मुंह से भाभी कहोगे?

अनिकेत कुमार

• 05:01 PM • 22 Oct 2025

follow google news

काराकाट विधानसभा सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार भोजपुरी एक्टर पवन सिंह पत्नी  ज्योति सिंह से बिहार तक ने खास बात की. लोकसभा चुनाव के समय वे काराकाट लोकसभा सीट से पवन सिंह के लिए चुनाव मैदान में उतरी थीं. अब वे काराकाट विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में हैं. उन्होंने कहा- लोकसभा चुनाव में भी जब मैं घूम रही थी तो जनता से मुझे वैसे ही प्यार मिल रहा था बहु बेटी की तरह और विधानसभा चुनाव में भी मैं घूम रही हूं तो जनता से वैसे ही प्यार मिल रहा है और लोकसभा और विधानसभा में मैं फर्क इसलिए नहीं कर सकती हूं क्योंकि लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद भी मैं लगभग लगभग हर जगह घूमी हूं. 

Read more!

ज्योति सिंह ने आगे कहा- 'मैं काराकाट कैसे छोड़ सकती हूं...यहां पर मेरे पतिदेव चुनाव लड़े थे और उनके द्वारा कहा गया था कि नेता नहीं बेटा बनके आया हूं. तो उस नाते मैं भी तो बहू हूं. हमारे परिवार का काराकाट से रिश्ता है. जब तक जिऊंगी तब तक यहां की जनता से मेरा रिश्ता बना रहेगा. 

पवन सिंह के नाम से है पहचान- ज्योति सिंह

यहां के लोगों ने मुझे अलग पहचान दी है. सच्चाई ये भी है कि मैं जिसकी पत्नी हूं उसका नाम बहुत बड़ा है. मैं पवन जी के नाम से ही जानी जाती हूं. पवन जी की पत्नी होना अपने आप में सौभाग्य की बात है. मैं जो भी हूं पवन जी के नाम की वजह से बनी हूं. इस वीडियो में ज्योति सिंह पवन सिंह का नाम लेकर क्यों रो पड़ीं...उन्होंने और क्या कहा? देखें इस इंटरव्यू में...

    follow google news