बिहार में आगामी चुनाव से पहले राज्य के राजनीतिक गलियारों के नब्ज को भांपने के लिए बिहार तक ने एक बैठक का आयोजन किया. इस कार्यक्रम बिहार के प्रमुख और लोकप्रिय राजनीतिक हस्तियों से चुनावी मुद्दे, विकास, मौजूदा सरकार का कार्यकाल समेत कई बड़े मुद्दों पर खुलकर बातचीत हुई. इस दौरान तक चैनल्स के मैनेजिंग एडिटर मिलिंद खांडेकर ने कन्हैया कुमार से बात की. कन्हैया ने जोर देकर कहा कि उनकी यात्रा का मुख्य उद्देश्य 'वोट चोरी' जैसे गंभीर मुद्दे को उठाना था, जो सिर्फ बिहार का नहीं, बल्कि पूरे देश का सवाल है.
ADVERTISEMENT
साथ ही कन्हैया ने बिहार के मुद्दों पर बात करते हुए राज्य की दुर्दशा पर दुख व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि आज भी बिहार के लोगों को शिक्षा, रोजगार और स्वास्थ्य के लिए अपने राज्य से बाहर पलायन करना पड़ता है. आप कन्हैया कुमार से हुई खास बातचीत ऊपर वीडियो में देख सकते है.
ADVERTISEMENT