प्रशांत किशोर ने तेजस्वी और लालू परिवार पर किया बड़ा हमला, बोले- 'राजद का DNA बदमाशी, रंगदारी और अपहरण का'

Bihar Election 2025: प्रशांत किशोर ने लालू परिवार और तेजस्वी यादव पर हमला बोला, कहा- राजद का DNA बदमाशी, रंगदारी और अपहरण से भरा है.

NewsTak

• 07:30 PM • 04 Sep 2025

follow google news

बिहार चुनाव से पहले बिहार तक ने राजधानी पटना में 3 सितंबर को एक बैठक का आयोजन किया. इस बैठक में बिहार की राजनीति से जुड़े कई हस्तियां पहुंची और वहां कई मुद्दों पर सवाल जवाब का दौर चला. इसी कड़ी में प्रशांत किशोर ने बिहार विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी जन सुराज के लिए माहौल बनाने की कोशिश में तेजस्वी यादव और लालू परिवार पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के चरित्र को लेकर सीधे और गंभीर आरोप लगाए हैं, खासकर उनके शासनकाल में हुई कथित आपराधिक गतिविधियों पर.

Read more!

प्रशांत किशोर ने राजद पर 'जंगलराज' को फिर से स्थापित करने की कोशिश का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, "लोग कहते हैं कि जंगलराज पुरानी बात हो गई... 2001 से 2005 के बीच हर साल बिहार में 2.5 से 3 हजार अपहरण के कांड हुए. यह रिकॉर्ड पर है." उन्होंने दावा किया कि अपहरण उस समय बिहार का सबसे बड़ा उद्योग था और लालू परिवार उसका 'मालिक' था. प्रशांत किशोर ने तेजस्वी यादव की 'छवि बदलने' की कोशिशों पर भी तंज कसा. उन्होंने कहा कि तेजस्वी जो रील्स और डांस वीडियो बना रहे हैं, वह सिर्फ दिखावा है. आप इस खास बातचीत का वीडियो ऊपर देख सकते है.

    follow google news