बिहार में आगामी चुनाव से पहले सरगर्मियां तेज हो चुकी है. इसी को भांपने के लिए बिहार तक ने एक बैठक का आयोजन किया. इसमें राज्य के राजनीतिक हस्तियों से खुलकर बातचीत हुई, जिसमें उन्होंने विकास से लेकर चुनावी मुद्दों और मौजूदा सरकार पर अपनी बात रखी. इसी दौरान तेजस्वी यादव ने भी मौजूदा राज्य सरकार, केंद्र सरकार और भाजपा पर जमकर हमला बोला. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर कहा कि हमारे नीतीश चाचा अचेत अवस्था में है और उन्हें मोदी जी और अमित शाह ने थाम रखा है.
ADVERTISEMENT
इस कार्यक्रम में बातचीत का दौर खत्म होने के बाद तेजस्वी यादव ने पूरे मंच को हिलाकर रख दिया. तेजस्वी यादव ने भोजपुरी गाना पर जो डांस किया उससे वहां का माहौल ही बदल गया. कार्यक्रम में मौजूद पत्रकारों से लेकर वहां आए गेस्ट सबने डांस किया. इसका वीडियो आप ऊपर देख सकते हैं. साथ ही तेजस्वी यादव का पूरा इंटरव्यू देखने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते है.(Link)
यह भी देखें: जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने चुनाव से पहले कर दिया बड़ा ऐलान
ADVERTISEMENT