Jio लेकर आया नया प्लान, फ्री मिलेगा Jio Hotstar का एक्सेस
NewsTak
22 Feb 2025 (अपडेटेड: Feb 22 2025 12:02 PM)
Jio Recharge With Hotstar Plan: रिलायंस जियो अपने ग्राहकों के लिए कई आकर्षक प्लान्स पेश करता है, लेकिन कुछ प्लान्स खास सुविधाओं के साथ आते हैं. आज हम एक ऐसे अनोखे प्लान की बात कर रहे हैं, जो JioHotstar का सब्सक्रिप्शन प्रदान करता है.
ADVERTISEMENT


1/7
|
रिलायंस जियो अपने ग्राहकों के लिए कई आकर्षक प्लान्स पेश करता है, लेकिन कुछ प्लान्स खास सुविधाओं के साथ आते हैं. आज हम एक ऐसे अनोखे प्लान की बात कर रहे हैं, जो JioHotstar का सब्सक्रिप्शन प्रदान करता है.


2/7
|
यह जियो का इकलौता प्रीपेड प्लान है, जिसमें JioHotstar का एक्सेस मिलता है. पहले इस प्लान के तहत Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा था, लेकिन अब इसमें बदलाव किया गया है.
ADVERTISEMENT


3/7
|
हम बात कर रहे हैं जियो के 949 रुपये वाले प्लान की, जिसमें डेटा, कॉलिंग और अन्य कई सुविधाएं शामिल हैं.


4/7
|
इस प्लान में क्या मिलेगा- 84 दिनों की वैलिडिटी, रोजाना 2GB, कुल 168GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स, प्रतिदिन 100 मैसेज अनलिमिटेड 5G डेटा (सपोर्टेड क्षेत्रों में), अतिरिक्त फायदे: JioHotstar, JioTV और JioCloud का एक्सेस
ADVERTISEMENT


5/7
|
JioHotstar एक्सेस की शर्तें: 949 रुपये वाले इस प्लान के साथ JioHotstar मोबाइल वर्जन का एक्सेस दिया जाएगा, जिसकी वैधता तीन महीने की होगी. यह सब्सक्रिप्शन 149 रुपये के शुरुआती प्लान के तहत आता है, जिसमें आपको प्लेटफॉर्म का तीन महीने तक उपयोग करने की सुविधा मिलेगी.


6/7
|
ध्यान देने वाली बात यह है कि यह प्लान केवल मोबाइल डिवाइसेज़ पर काम करेगा, यानी इसे बड़ी स्क्रीन पर इस्तेमाल नहीं किया जा सकता. इसके अलावा, कंटेंट देखने के दौरान विज्ञापन भी नजर आएंगे.
ADVERTISEMENT


7/7
|
अगर आप JioHotstar का फायदा लेना चाहते हैं, तो यह प्लान आपके लिए बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है.
ADVERTISEMENT
