LIC की गजब स्कीम: रोजाना सिर्फ 121 रुपये जमा करवाइए...बेटी की शादी पर मिलेंगे 27 लाख रुपए

NewsTak

20 Apr 2025 (अपडेटेड: Apr 20 2025 4:07 PM)

LIC Scheme: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) बेटियों के लिए एक शानदार स्कीम लेकर आया है, जो उनकी पढ़ाई से लेकर शादी तक के खर्चों की चिंता को दूर कर सकती है.

follow google news
1

1/6

|

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) बेटियों के लिए एक शानदार स्कीम लेकर आया है, जो उनकी पढ़ाई से लेकर शादी तक के खर्चों की चिंता को दूर कर सकती है. LIC की कन्यादान पॉलिसी (LIC Kanyadan Policy) एक ऐसी योजना है जिसमें छोटी बचत करके भी बेटी की शादी के लिए एक बड़ा फंड तैयार किया जा सकता है. आइए जानते हैं इस खास पॉलिसी के बारे में विस्तार से...

2

2/6

|

रोजाना ₹121 बचाकर पाएं ₹27 लाख का फंड
LIC कन्यादान पॉलिसी बेटियों के भविष्य को सुरक्षित करने के साथ-साथ उनकी शादी के लिए पर्याप्त धन जुटाने में मदद करती है. इस योजना के तहत, आपको अपनी बेटी के लिए रोजाना लगभग ₹121 जमा करने होंगे, यानी महीने में कुल ₹3,600. इस तरह नियमित निवेश करने पर पॉलिसी की मैच्योरिटी अवधि, जो कि 25 साल है, पूरी होने पर आपको एकमुश्त ₹27 लाख से भी ज्यादा की रकम मिलेगी.

3

3/6

|

अपनी जरूरत के अनुसार चुनें मैच्योरिटी पीरियड
LIC की यह बेहतरीन पॉलिसी 13 से 25 साल तक के मैच्योरिटी पीरियड के लिए ली जा सकती है. उदाहरण के तौर पर, यदि आपकी बेटी की उम्र दो साल है और आप 25 साल की मैच्योरिटी के साथ ₹10 लाख का सम एश्योर्ड प्लान लेते हैं और रोजाना ₹121 जमा करते हैं, तो जब आपकी बेटी 27 साल की होगी, तब उसे ₹27 लाख मिलेंगे. आप अपनी इच्छा के अनुसार निवेश की राशि को बढ़ा या घटा भी सकते हैं, और आपका फंड उसी के अनुसार बदलेगा.

4

4/6

|

टैक्स में भी मिलेगी छूट
बेटियों के लिए बनाई गई इस LIC पॉलिसी को लेने के लिए पिता की न्यूनतम आयु 30 वर्ष और बेटी की आयु कम से कम एक वर्ष होनी चाहिए. इस पॉलिसी में बड़ा फंड जमा होने के साथ-साथ टैक्स का फायदा भी मिलता है. LIC कन्यादान पॉलिसी इनकम टैक्स एक्ट 1961 के सेक्शन 80C के तहत आती है, जिससे प्रीमियम भरने वाले ₹1.5 लाख तक की टैक्स छूट पा सकते हैं.

5

5/6

|

पॉलिसीधारक की मृत्यु पर भी सुरक्षा
इस पॉलिसी की एक और खास बात यह है कि अगर मैच्योरिटी पीरियड से पहले पॉलिसीधारक (पिता) की दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु हो जाती है, तो परिवार को ₹10 लाख तक की आर्थिक सहायता मिलती है और उन्हें आगे प्रीमियम भी नहीं भरना होता. पॉलिसी का मैच्योरिटी पीरियड पूरा होने पर नॉमिनी को पूरे ₹27 लाख दिए जाते हैं.

6

6/6

|

पॉलिसी लेने के लिए जरूरी दस्तावेज
LIC की कन्यादान पॉलिसी लेने के लिए आपको कुछ जरूरी दस्तावेज जमा करने होंगे, जिनमें आपका आधार कार्ड या अन्य पहचान प्रमाण, आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो और बेटी का जन्म प्रमाण पत्र शामिल हैं.

यह भी पढ़ें...
follow whatsapp