आठवें वेतन आयोग के चांद सितारे दिखाकर सरकार ने सस्पेंस का आसमान बिछा रखा है. ऐसा कुछ बोलती नहीं जिससे साफ हो पाए कि वेतन आयोग के लिए कब क्या होने वाले हैं. संसद सत्र में सांसदों के पास सरकार को घेरकर सवाल पूछने का मौका होता है. कई सांसदों ने करीब एक करोड़ सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स की बेचैनी कम करने के लिए सवाल पूछे. बिलकुल नया सवाल तृणमूल कांग्रेस की सांसद सागरिका घोष ने पूछा.
ADVERTISEMENT
सागरिका घोष ने पूछा सवाल पर रहस्य अभी भी बरकरार
एकदम सीधा और सपाट सवाल कि वेतन आयोग क्यों नहीं बन रहा है, क्यों देरी हो रही है. वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने सागरिका को जवाब दिया कि वेतन आयोग तब बनेगा जब वेतन आयोग बनाने के लिए सरकार नोटिफिकेशन जारी करेगी. इसकी प्रक्रिया चल रही है. उन्होंने इस रहस्य से पर्दा नहीं उठाया कि क्यों नोटिफिकेशन नहीं हो रहा है, क्यों वेतन आयोग नहीं बन रहा है. किस डेट तक ये सब हो जाएगा.
सैलरी डबल से ट्रिपल होने का अनुमान
सरकार की देरी को लेकर जमकर गुणा गणित चल रहा है. बिलकुल स्टार्टिंग लेवल पर सैलरी 18 हजार होती है. 18 हजार को बेंचमार्क मानकर दो तरह के अनुमान दो तरफ के फिटमेंट फैक्टर को लेकर चल रहे हैं. कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज का अनुमान है कि फिटमेंट फैक्टर 1.8 रह सकता है. इससे 18 हजार की सैलरी बढ़कर 30 हजार हो सकती है. एंबिट कैपिटल ने अपर लेवल पर 2.46 फिटमेंट फैक्टर का अनुमान लगाया है. ऐसा होने से सैलरी 50 हजार के पार हो जाएगी. दोनों ही सूरत में सैलरी डबल ये ट्रिपल होने का अनुमान है.
IAS, IPS का स्टार्टिंग लेवल क्या होता है?
आईएएस, आईपीएस ज्वाइन करने वालों का स्टार्टिंग लेवल 10 होता है. ऐसा नहीं है कि अगर 18 हजार वालों की सैलरी जब 54-55 हजार हो जाएगी तो आईएएस, आईपीएस वहीं के वहीं रह जाएंगे. अनुमान लगाया जा रहा है कि आठवें वेतन आयोग में अगर फिटमेंट फैक्टर 2.86 के बीच रहा तो फ्रेशर आईएएस, आईपीएस की सैलरी 1 लाख 60 हजार से ज्यादा हो सकती है.
अभी जो सातवें वेतन आयोग चल रहा है उसमें आईएएस की स्टार्टिंग सैलरी 56 हजार 100 से शुरू होती है. 13,464 एचआरए, 7200 टीए मिलाकर ग्रॉस सैलरी बनती है 76 हजार 764. इसमें 5,610 एनपीएस में कटता है. 650 रुपये CGHS फैसिलिटी के लिए कटते हैं. नेट सैलरी बनती है 70 हजार 504.
8वें वेतन आयोग के बाद इतनी हो जाएगी IAS की सैलरी
अगर 1.92 फिटमेंट फैक्टर लागू हुआ तो फ्रेशर आईएएस की सैलरी हो जाएगी 1 लाख 47 हजार 387 रुपये ग्रॉस. नेट सैलरी बनेगी 1 लाख 35 हजार 368 रुपये. अगर फिटमेंट फैक्टर 2.28 हुआ तो फ्रेशर आईएएस की सैलरी हो जाएगी 175,022 रुपये ग्रॉस. नेट सैलरी बनेगी 160,749 रुपये.
चपरासी की सैलरी होगी 50, हजार के पार
वेतन आयोग को लेकर पॉपुलर अनुमान ये है कि 18 हजार यानी चपरासी, गार्ड की सैलरी बढ़कर 54-55 हजार हो जाएगी. मतलब अभी जिस बेसिक सैलरी पर आईएएस ज्वाइन करते हैं उतनी सैलरी सरकार के सबसे जूनियर स्टाफ की हो जाएगी. अभी सबसे बड़ी सैलरी ढाई लाख फिक्स है जो कैबिनेट सचिव की होती है.
सैलरी इंक्रीमेंट का एक बड़ा ख्वाब दिखाया गया है जिसके पूरा होने का इंतजार है, लेकिन सरकार न जाने क्यों एक बार गाड़ी स्टार्ट करके आगे बढ़ाने को तैयार नहीं हो रही है.
IAS की सैलरी का ब्रेकअप
फिटमेंट फैक्टर | बेसिक | ग्रॉस | नेट सैलरी |
फिलहाल | 56100 | 76764 | 70504 |
1.92 फिटमेंट | 107712 | 147387 | 135368 |
2.28 फिटमेंट | 127,908 | 175,022 | 160749 |
फिलहाल इन फिटमेंट फैक्टर की संभावनाओं पर IAS की सैलरी का कैलकुलेशन किया गया है.
यह भी पढ़ें:
ADVERTISEMENT