अडानी ग्रुप गुजरात में लगाने जा रहा पेरिस से 5 गुना बड़ा सोलर प्लांट, दावा- चांद से साफ दिखाई देगा

Adani Solar Plant Gujarat: अडानी ग्रुप गुजरात के कच्छ में दुनिया का सबसे बड़ा सोलर प्लांट बनाने जा रहा है, जो पेरिस से 5 गुना बड़ा होगा और दावा किया जा रहा है कि यह चांद से भी दिखाई देगा. 'एजेंडा आजतक' में प्रणव अडानी ने खुलासा किया कि खवाड़ा बॉर्डर के पास 520 वर्ग किलोमीटर में 30 गीगावाट क्षमता वाला यह प्लांट भारत के रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर की तस्वीर बदल देगा.

Adani Solar Plant Gujarat
गुजरात में अडानी ग्रुप लगाने जा रहा दुनिया का सबसे बड़ा सोलर प्लांट

न्यूज तक डेस्क

follow google news

देश में 'अडानी ग्रुप' एक ऐसा नाम है जो किसी से किसी वजह से सुर्खियों में बना रहता है. अडानी ग्रुप जो पहले से ही ग्रीन एनर्जी, सोलर पैनल और विंड इक्विपमेंट जैसे एरिया में अपनी मजबूत पकड़ जमाए हुए है, अब एक और बड़े प्लान पर काम कर रहे है. आजतक के खास प्रोग्राम 'एजेंडा आजतक' पर अडानी इंटरप्राइजेज लिमिटेड के डायरेक्टर प्रणव अडानी ने एक खास इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने अपनी कंपनी की पूरी प्लानिंग बताई है.

Read more!

प्रणव अडानी ने इस इंटरव्यू के दौरान अपने पिता गौतम अडानी द्वारा दिए गए मंत्र को दोहराया कि, बड़ा बनाओ, धैर्य से बनाओ और अपने आने वाले पीढ़ियों के लिए बनाओ. साथ ही उन्होंने पोर्ट-एयरपोर्ट से लेकर धारावी के रिडेवलपमेंट, अगले दो दशकों(20 साल) का इंफ्रास्ट्रक्चर प्लान और रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में इन्वेस्टमेंट तक की पूरी प्लानिंग की बात कही है. 

प्रणव अडानी ने क्लीन एनर्जी सेक्टर में अडानी ग्रुप के प्लानिंग को लेकर भी बात की, जिसमें उन्होंने बताया कि, कंपनी गुजरात के कच्छ में दुनिया की सबसे बड़ा सोलर प्लांट लगाने जा रही है, जो फ्रांस की राजधानी पेरिस से 5 गुना बड़ा होगा और  यह चांद से भी दिखाई देगा. उन्होंने यह भी कहा कि रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में अडानी ग्रुप एक बड़ी भूमिका निभा रहा है. आइए विस्तार से जानते हैं पूरी बात.

गुजरात में लगेगा दुनिया का सबसे बड़ा सोलर प्लांट

प्रणव अडानी ने इस इंटरव्यू में कहा कि, गुजरात के कच्छ जिले में खावड़ा बॉर्डर के पास अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड 30 गीगावाट्स(3000 मेगावाट्स) की रिन्यूएबल कैपेसिटी एक ही जगह पर लगा रही है.

इसे विस्तार से बताते हुए उन्होंने कहा कि, यह लगभग 520 वर्ग किलोमीटर एरिया में फैला हुआ है, जो कि पेरिस के साइज का पांच गुना है. यह इतना बड़ा है कि आप इसे चांद से भी देख सकते है. यहां हम सोलर पावर का प्रोडक्शन करेंगे. उन्होंने आगे कंपनी के विजन की बात करते हुए कहा कि, अडानी ग्रुप के सारे प्रोजेक्ट्स को मिलाकर हम 2030 तक 50 गीगावाट्स सोलर एनर्जी का प्रोडक्शन करेंगे. 

'अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड बनेगी सबसे बड़ी रिन्यूएबल एनर्जी प्रोडक्शन कंपनी ' 

अडानी इंटरप्राइजेज लिमिटेड के डायरेक्टर प्रणव अडानी ने बड़े हिम्मत से एक और भविष्यवाणी करते हुए कहा कि 2030 तक अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड दुनिया की सबसे बड़ी रिन्यूएबल एनर्जी प्रोडक्शन कंपनी बन जाएगी. उन्होंने बिजनेस में सामने आए चुनौतियों को मानते हुए साफ कहा कि चुनौतियां हर बिजनेस में होती है, लेकिन अब हमने इसे जीवन का एक हिस्सा मान लिया है और आगे बढ़ रहे है.

उन्होंने उदाहरण देते हुए कि खावड़ा इलाके की जमीन शुरू में पूरी तरह से बंजर होने के साथ-साथ बहुत गर्म और रेगिस्तानी तरह की थी, जिसपर कोई काम करना पसंद नहीं करता. ऐसे में इसी जमीन को एक प्रोडक्टिव लैंड में बदलना में एक बड़ा काम है. हर व्यापार में कई तरह की मुश्किलें सामने आती है और यह हमने शुरू से ही देखा है.

देश में इंफ्रास्ट्रक्चर जरूरी

प्रणव अडानी ने विकसित भारत की बात करते हुए कहा कि, इंडिया को 2047 तक 30 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने में इंफ्रास्ट्रक्चर एक मेन रोल निभाएगा. अडानी ग्रुप 2026 तक ही नहीं बल्कि आगे आने वाले दो दशक(20 साल) के लिए सोच रहा है और प्लानिंग कर रहा है.

उन्होंने यह साफ किया है कि अडानी ग्रुप का विजन हमारे चेयरमैन गौतम अडानी की 15-20 साल आगे रखने की सोचने के हिसाब से ही है. उनके मुताबिक, 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित भारत के लिए देश में इंफ्रास्ट्रक्चर काफी जरूरी है. 

यह खबर भी पढ़ें: Biz Deal: मेरठ में भारी डिस्काउंट में मिल रहें हैं रेडी-टू-मूव फ्लैट! जल्दी उठाए UPAVP की इस सरकारी स्कीम का फायदा

    follow google news