iPhone 15 सिर्फ 51,499 रुपए में! Amazon Sale में Samsung और OnePlus के 5G फोन हुए सस्ते

BIZ DEAL: अमेजन ग्रेट रिपब्लिक डे सेल 2026 शुरू हो गई है. ग्राहकों को iPhone, Samsung और OnePlus के स्मार्टफोन पर बड़ी छूट, बैंक ऑफर, नो-कॉस्ट EMI और एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है.

BIZ DEAL
BIZ DEAL

तनीषा त्यागी

follow google news

Amazon Great Republic Day Sale 2026: अमेजन की मोस्ट अवेडेट 'ग्रेट रिपब्लिक डे सेल 2026' की शुरुआत हो चुकी है. यह सेल 16 जनवरी से प्राइम मेंबर्स के लिए लाइव हो गई है, जबकि बाकी ग्राहकों के लिए आज यानी 17 जनवरी से ऑपन हो गई है. इस बार अमेजन ने खास तौर पर स्मार्टफोन कैटेगरी पर जोर दिया है, जहां प्रीमियम से लेकर बजट 5G फोन तक भारी छूट दी जा रही है. आज बिज डील में देखते हैं किस फोन पर अच्छी डील है. 

Read more!

iPhone खरीदने का सुनहरा मौका

अमेजन सेल में Apple यूजर्स के लिए खास ऑफर्स रखे गए हैं. iPhone 15 (128GB) को 51,499 रुपये की शुरुआती कीमत पर लिस्ट किया गया है. वहीं नए लॉन्च हुए iPhone 17 Pro (256GB) की कीमत 1,34,900 रुपये और iPhone 17 Pro Max (256GB) की कीमत 1,49,900 रुपये रखी गई है.

इसके अलावा नया iPhone Air (256GB) भी इस सेल में 95,499 रुपये की स्पेशल प्राइस पर उपलब्ध कराया गया है. बैंक ऑफर्स और एक्सचेंज जोड़ने पर इन कीमतों में और कमी आ सकती है.

Samsung और OnePlus के फोन भी सस्ते

Samsung ने इस सेल में हर बजट सेगमेंट के फोन्स पर ऑफर जारी किए हैं. मिड-रेंज में Galaxy A55 5G (8GB/128GB) को 23,998 रुपये में खरीदा जा सकता है. वहीं कम कीमत में 5G फोन चाहने वालों के लिए Galaxy M17 5G को 12,999 रुपये में पेश किया गया है.

OnePlus ने अपनी पावरफुल परफॉर्मेंस वाली सीरीज पर फोकस किया है. OnePlus 15R (12GB/256GB) की कीमत 47,998 रुपये रखी गई है, जबकि OnePlus 13s (12GB/256GB) को 52,999 रुपये में बेचा जा रहा है. कंपनी का दावा है कि ये दोनों फोन गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए बेहतर विकल्प हैं.

कितने दिन चलेगी सेल?

अमेजन ने अभी सेल की अंतिम तारीख का खुलासा नहीं किया है, लेकिन आमतौर पर यह ऑफर एक हफ्ते तक चलता है. ऐसे में जो ग्राहक नया स्मार्टफोन खरीदने की योजना बना रहे हैं, उनके लिए यह समय फायदे का साबित हो सकता है.

    follow google news