Apple Black Friday Deals: ब्लैक फ्राइडे सेल का काउंटडाउन शुरू होने से पहले ही टेक मार्केट में ऑफर्स की बारिश हो गई है. 25 नवंबर को आने वाली इस महासेल से पहले, एप्पल ने अपने प्रोडक्ट्स पर शानदार डिस्काउंट्स की घोषणा कर दी है लेकिन इस बार तरीका थोड़ा अलग है. कंपनी ने सीधे कीमत घटाने के बजाय गिफ्ट कार्ड्स के रूप में बंपर बचत का मौका दिया है, जो एप्पल के दीवानों के लिए एक गोल्डन चांस है. ये आकर्षक डील्स 25 नवंबर से 28 नवंबर तक एप्पल स्टोर की वेबसाइट और ऐप पर उपलब्ध रहेंगी.
ADVERTISEMENT
आईफोन पर जबरदस्त डील!
इस बार आईफोन खरीदारों के लिए एप्पल ने वैल्यू-ऐड का तरीका अपनाया है. लेटेस्ट आईफोन 16 और 16 प्लस मॉडल्स खरीदने पर ग्राहकों को 75 डॉलर (लगभग 6,200 रुपए) का गिफ्ट कार्ड मिलेगा. यह ऑफर आईफोन 15 और 15 प्लस पर भी लागू है. अगर आप पिछली जनरेशन के मॉडल देख रहे हैं तो आईफोन 14 और 13 सीरीज पर भी 50 डॉलर का गिफ्ट कार्ड दिया जा रहा है. ये गिफ्ट कार्ड बाद में किसी भी एप्पल प्रोडक्ट, सर्विस या एक्सेसरी पर इस्तेमाल किए जा सकते हैं.
मैकबुक और आईमैक पर बड़ा तोहफा
प्रोफेशनल्स और स्टूडेंट्स के लिए मैकबुक की डील्स पर अच्छा ऑफर हैं. मैकबुक एयर M3 और मैकबुक प्रो M3 मॉडल पर सीधा 200 डॉलर (करीब 16,500 रुपए) का गिफ्ट कार्ड बोनस मिल रहा है. इसी तरह, लेटेस्ट आईमैक खरीदने पर भी 200 डॉलर का गिफ्ट कार्ड दिया जाएगा.
अगर आप मैकबुक खरीदते हैं और उसके साथ मिला गिफ्ट कार्ड यूज करके एक एक्स्ट्रा कीबोर्ड या माउस ले लेते हैं. तो प्रोफेशनल्स के लिए ये डील परफेक्ट है, क्योंकि मैकबुक की परफॉर्मेंस पहले से ही कमाल की है और ये एक्स्ट्रा वैल्यू इसे और वैल्यू फॉर मनी बना देती है.
स्टूडेंट्स और क्रिएटिव लोगों के लिए आईपैड डील्स
आईपैड यूजर्स को भी अच्छी खबर मिली है. आईपैड प्रो M4 मॉडल पर 100 डॉलर का गिफ्ट कार्ड, जबकि आईपैड एयर M2 पर 75 डॉलर का गिफ्ट कार्ड मिलेगा. बेसिक वर्जन यानी 10वीं जेनरेशन के आईपैड के साथ भी 50 डॉलर का गिफ्ट कार्ड मिल रहा है.
ये आईपैड स्टूडेंट्स के लिए आइडियल हैं, क्योंकि इन्हें एप्पल पेंसिल या कीबोर्ड के साथ पेयर करके नोट्स लेने या डिजाइनिंग के लिए यूज किया जा सकता है. ऑफर्स एप्पल स्टोर पर उपलब्ध हैं और गिफ्ट कार्ड को बाद में एक्सेसरीज पर रिडीम किया जा सकता है
आप आईपैड प्रो खरीदकर 100 डॉलर का गिफ्ट कार्ड यूज करके फ्री में एक एप्पल पेंसिल ले सकते हैं. ये डील्स आईपैड को और भी अफोर्डेबल बना रही हैं.
एप्पल वॉच और एयरपॉड्स पर डील
एप्पल वॉच सीरीज 10 पर 50 डॉलर का गिफ्ट कार्ड मिलेगा, जबकि बजट-फ्रेंडली एप्पल वॉच SE 3 पर 25 डॉलर का गिफ्ट कार्ड है. हालांकि, एप्पल वॉच अल्ट्रा 2 पर कोई ऑफर नहीं है.
एयरपॉड्स प्रो (2nd Gen.) पर 50 डॉलर, एयरपॉड्स मैक्स पर 75 डॉलर (करीब 6,200 रुपए) और एयरपॉड्स (3rd Gen.) पर 25 डॉलर का गिफ्ट कार्ड उपलब्ध है. म्यूजिक लवर्स के लिए एयरपॉड्स प्रो के साथ गिफ्ट कार्ड मिलना परफेक्ट है, क्योंकि आप इसे केस या चार्जर पर रिडीम कर सकते हैं.
गिफ्ट कार्ड्स से मिलेगा बेनिफिट
एप्पल का यह पूरा प्रमोशन गिफ्ट कार्ड्स पर आधारित है.MacBook और iMac पर 200 डॉलर तक, iPad Pro पर 100 डॉलर, iPhone 16 पर 75 डॉलर और AirPods Max पर 75 डॉलर तक का कार्ड मिल रहा है.
ये गिफ्ट कार्ड फिजिकल, वर्चुअल या ईमेल के रूप में मिलेंगे और इन्हें एप्पल आईडी बैलेंस में जोड़कर ऐप स्टोर, आईट्यून्स, आईक्लाउड या किसी भी एप्पल प्रोडक्ट पर रिडीम किया जा सकता है. यह ध्यान रखना जरूरी है कि ये डील्स अमेरिका और चुनिंदा ग्लोबल मार्केट्स में लागू हैं. भारत में लोकल प्राइसिंग अलग हो सकती है, इसलिए खरीदने से पहले एप्पल वेबसाइट पर डिटेल चेक करना जरूरी है.
जो लोग लंबे समय से नया एप्पल प्रोडक्ट खरीदने का इंतजार कर रहे थे, उनके लिए ये लिमिटेड टाइम डील्स अपने प्रोडक्टिविटी गियर को अपग्रेड करने का शानदार मौका हो सकती हैं.
ADVERTISEMENT

