BIZ DEAL: नया साल अपने साथ गैजेट्स लवर्स के लिए खुशियां लेकर आया है. अमेजन की 'ग्रेट रिपब्लिक डे सेल 2026' आधिकारिक तौर पर शुरू हो चुकी है. इस सेल में लैपटॉप, टैबलेट और स्मार्टफोन जैसे इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स पर ग्राहकों को जबरदस्त बचत करने का मौका मिल रहा है. आज की BIZ DEAL में आपको इनपर चल रहे बेस्ट ऑफर्स के बारे में बताते हैं.
ADVERTISEMENT
₹40,000 से कम में शानदार लैपटॉप विकल्प
बजट सेगमेंट में इस बार कड़ी टक्कर है. Lenovo V15 G4 पर करीब 61,000 रुपये की बड़ी बचत देखी जा रही है, जो सेल में मात्र ₹38,999 में उपलब्ध है. वहीं, छात्रों की पहली पसंद रहने वाला HP 15 लैपटॉप ₹37,990 में मिल रहा है.
अगर आप हल्का और स्टाइलिश लैपटॉप ढूंढ रहे हैं, तो Acer Aspire Lite (₹35,990) और Asus Vivobook Go 14 (₹30,990) बेहतरीन विकल्प साबित हो सकते हैं. इसके अलावा, भरोसेमंद परफॉर्मेंस के लिए Dell 15 और Lenovo IdeaPad Slim 3 भी ₹40,000 के अंदर ही उपलब्ध हैं.
MacBook Air M1 पर धमाकेदार ऑफर
प्रीमियम लैपटॉप चाहने वालों के लिए Apple MacBook Air M1 इस सेल में अच्छी छूट पर मिल रहा है. ₹89,900 की एमआरपी वाला यह लैपटॉप डिस्काउंट के बाद मात्र ₹59,313 में मिल रहा है. अपनी शानदार बैटरी लाइफ और M1 चिप की ताकत के कारण यह प्रोफेशनल्स के लिए एक 'किलर डील' है.
टैबलेट्स पर भी डिस्काउंट की बौछार
पढ़ाई और मनोरंजन के लिए टैबलेट खरीदने वालों के लिए भी काफी विकल्प हैं:
iPad Air (M3 Chip): यह पावरफुल टैबलेट ₹50,990 में मिल रहा है.
Samsung Galaxy Tab S10 Lite: S-Pen सपोर्ट के साथ यह ₹31,999 में उपलब्ध है.
Lenovo Idea Tab 5G: बजट यूजर्स के लिए यह मात्र ₹20,998 में एक अच्छा 5G विकल्प है.
OnePlus Pad Go 2 और Redmi Pad 2 Pro पर भी ₹4,000 से ₹5,000 तक की सीधी छूट मिल रही है.
बैंक ऑफर्स के साथ एक्स्ट्रा बचत
खरीदारी को और सस्ता बनाने के लिए अमेज़न ने SBI के साथ हाथ मिलाया है. SBI क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने पर प्राइम मेंबर्स को 12.5% और नॉन-प्राइम यूजर्स को 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा. साथ ही, ICICI Amazon Pay कार्ड पर कैशबैक और पुराने डिवाइस को बदलने पर 'एक्सचेंज ऑफर' की सुविधा भी दी जा रही है.
ADVERTISEMENT

