BIZ DEAL:भारत में 2026 की शुरुआत कार खरीदारों के लिए अच्छी खबर लेकर आई है. टाटा, हुंडई, और मारुति सुजुकी तीनों कंपनियों ने अपनी फेमस गाड़ियों पर स्पेशल डिस्काउंट लेकर आई है. इन ऑफर्स से नई कार खरीदने पर खरीदारों को बड़ी बचत का मौका मिल सकता है. आइए आज BIZ DEAL में इन ऑफर्स के बारे में आपको बताते हैं.
ADVERTISEMENT
टाटा कारों पर भारी छूट
2026 की शुरुआत में टाटा मोटर्स ने कई कार मॉडल्स पर आकर्षक छूट देना शुरू कर दिया है. टाटा अल्ट्रोज पर सबसे अधिक फायदा मिलता है. पुराने मॉडल पर 85,000 रुपए तक की बचत संभव है.
टाटा हैरियर और सफारी SUVs पर कुल 75,000 रुपए तक का लाभ मिलता है, जिसमें कैश डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस शामिल है.टाटा नेक्सन पर 50,000 रुपए तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है.
टाटा कर्व (Curvv) और पुरानी टाटा पंच पर भी लगभग 40,000 रुपए की छूट मिल रही है.बजट कार टियागो और टिगोर पर 35,000 रुपए तक के ऑफर्स मिल रहे हैं.
यह ऑफर अलग-अलग शहरों और डीलरशिप पर थोड़ा बदल सकते हैं. खरीद से पहले नजदीकी टाटा शोरूम से सटीक जानकारी जरूर ले लें.
हुंडई कारों पर डिस्काउंट
हुंडई मोटर इंडिया ने भी जनवरी 2026 में कई मॉडलों पर छूट और बूस्ट ऑफर्स जारी किए हैं.
छोटे सेगमेंट की Exter कार पर 98,000 रुपए तक का डिस्काउंट मिल रहा है. i20, Verna और Venue जैसे पॉपुलर मॉडल्स पर भी अच्छे ऑफर उपलब्ध हैं.
हुंडई i20: प्रीमियम हैचबैक i20 पर 95,000 रुपए और इसके 'N Line' वर्जन पर 87,000 रुपए तक की बचत हो रही है. ग्रैंड i10 निओस पर 89,000 रुपए तक की छूट दी जा रही है. सेडान वरना पर 70,000 रुपए और अल्काज़ार SUV पर 65,000 रुपए तक के फायदे मिल रहे हैं. इसके अलावा, Creta SUV पर 40,000 और पुरानी वेन्यू (2025 स्टॉक) पर 60,000 रुपए तक की छूट है.
मारुति सुजुकी Nexa कारों पर बचत
मारुति सुजुकी Nexa रेंज की प्रीमियम कारों पर भी जनवरी 2026 में फायदे वाले ऑफर्स मिल रहे हैं.
मारुति इनविक्टो (Invicto) पर कुल मिलाकर 1.30 लाख रुपए तक का डिस्काउंट मिल सकता है. ग्रैंड विटारा (Grand Vitara) पर 1.25 रुपए लाख तक का फायदा है.
बलेनो और इग्निस पर लगभग 45,000 रुपए तक की छूट मिल रही है. सियाज (Ciaz) पर 40,000 रुपए, XL6 पर 35,000 रुपए, फ्रॉन्क्स (Fronx) पर 30,000 रुपए और जिम्नी (Jimny) पर 25,000 रुपए तक की छूट दी जा रही है.
ध्यान दें कि ये ऑफर्स भी डीलरशिप स्टॉक और लोकेशन के हिसाब से बदल सकते हैं. खरीद से पहले नजदीकी शोरूम से पुष्टि जरूरी है.
क्या ध्यान रखें जब कार खरीदें?
ऑफर्स में कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस, कॉर्पोरेट स्कीम जैसी अलग-अलग फायदे शामिल हो सकते हैं.
डीलरशिप पर ऑफर्स अलग-अलग हो सकते हैं, इसलिए शोरूम से अंतिम कीमत और लाभ ज़रूर पूछें.जनवरी महीना कार खरीदने के लिए अच्छा समय हो सकता है अगर आप अच्छी छूट चाहते हैं.
ADVERTISEMENT

