Bizz Deal: लखनऊ के पॉश इलाके में अब 40 लाख रुपये में मिल रहा आलीशान घर, जानिए कैसे

UPAVP लखनऊ के पॉश इलाकों में 40 लाख रुपये के आसपास किफायती फ्लैट दे रहा है, जिन पर 15% तक की छूट भी मिल सकती है. पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन है और फ्लैट सीमित हैं इसलिए आवंटन पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर हो रहा है.

आलीशान घर खरीदने का शानदार मौका
आलीशान घर खरीदने का शानदार मौका

सौरभ दीक्षित

follow google news

अगर आप लखनऊ में अपना घर खरीदने का सपना देख रहे हैं, लेकिन महंगे दामों की वजह से रुक गए थे तो अब आपके लिए खुशखबरी है. उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद (UPAVP) राजधानी में किफायती आवास योजना लेकर आई है, जिसमें आपको पॉश लोकेशन पर बेहद कम कीमत में अपना घर मिल सकता है.

Read more!

सबसे खास बात यह है कि कई फ्लैट 40 लाख रुपये के करीब कीमत में उपलब्ध हैं जो लखनऊ जैसे शहर के हिसाब से बेहद आकर्षक ऑफर माना जा रहा है.

क्या है UPAVP की ये योजना?

UPAVP लखनऊ में किफायती आवास योजना के तहत 1BHK से लेकर 4BHK तक के फ्लैट ‘पहले आओ, पहले पाओ’ आधार पर बेच रहा है. यानी, जो पहले आवेदन करेगा उसे पहले फ्लैट चुनने का मौका मिलेगा.

यह उन लोगों के लिए शानदार मौका है जो एयरपोर्ट, मॉल या मुख्य सड़कों के पास घर चाहते थे, लेकिन बहुत ज्यादा कीमतों के कारण खरीद नहीं पा रहे थे.

60 दिनों में पूरी रकम जमा की तो भारी छूट

इस योजना की सबसे बड़ी खासियत है 15% तक की छूट. अगर आप बुकिंग के बाद 60 दिनों के अंदर पूरी रकम जमा कर देते हैं तो लाखों रुपये की बचत हो सकती है.

इसे ऐसे समझें कि कैलाश एन्क्लेव का 75 वर्ग मीटर वाला 2BHK फ्लैट जिसकी मूल कीमत करीब लगभग 46.36 लाख रुपये है, छूट के बाद लगभग 39.40 लाख रुपये में मिल जाता है. यही नहीं, 3BHK फ्लैट भी छूट के बाद लगभग 46 लाख तक मिल जाता है. इतनी प्रीमियम लोकेशन पर ये कीमतें लोगों को काफी आकर्षित कर रही हैं.

कहां-कहां मिल रहे हैं फ्लैट?

UPAVP फिलहाल लखनऊ के तीन प्रमुख इलाकों में फ्लैट उपलब्ध करा रहा है और वो इलाका है वृंदावन योजना-3 (अरावली एन्क्लेव), वृंदावन योजना-4 (एवरेस्ट एन्क्लेव), कैलाश एन्क्लेव.

इनमें कैलाश एन्क्लेव की सबसे ज्यादा मांग है क्योंकि यह एयरपोर्ट, लुलु मॉल और प्रमुख सड़कों के बेहद करीब है.

पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन

इस योजना की खास बात ये है कि इसकी पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन है. यानि न दफ्तर जाना, न कोई झंझट.

बस ये स्टेप्स फॉलो करें-

1. upavp.in वेबसाइट पर जाएं
2. ऑनलाइन बुकिंग पोर्टल खोलें
3. शहर में Lucknow चुनें
4. योजना सेलेक्ट करें
5. फ्लैट की उपलब्धता चेक करें
6. पंजीकरण शुल्क जमा करें

इसके बाद आपका फ्लैट बुक हो जाता है और UPAVP आपको अलॉटमेंट लेटर जारी कर देता है.

क्यों है ये घर खरीदने का सही मौका?

यह घर खरीदने का सही मौका इसलिए है क्योंकि आपको लखनऊ के पॉश इलाकों में कम कीमत पर फ्लैट मिल रहे हैं, पूरी बुकिंग प्रक्रिया ऑनलाइन है. 60 दिनों के भीतर भुगतान करने पर 15% तक की बड़ी छूट मिलती है. साथ ही 1BHK से 4BHK तक हर जरूरत के मुताबिक विकल्प उपलब्ध हैं. इसके अलावा फ्लैट सीमित हैं और अलॉट ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर हो रहा है, इसलिए जल्दी आवेदन करने पर बेहतर मौका मिलता है.

अगर आप लखनऊ में घर खरीदने की सोच रहे थे, तो यह योजना आपके लिए एक बेहतरीन मौका हो सकती है. लेकिन ध्यान रखें, फ्लैट सीमित हैं, इसलिए जल्दी आवेदन करना बेहतर रहेगा.

ये भी पढ़ें: 

    follow google news