Budget 2024: घर खरीदने का सपना देख रहे मिडल क्लास के लिए निर्मला सीतारमण ने क्या दिया?

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने भाषण में कहा, ‘हमारी सरकार किराए के मकानों, झुग्गियों, चॉलों और अनधिकृत कॉलोनियों में रहने वाले मध्यम वर्ग के लोगों को अपना घर खरीदने या बनाने में मदद करने के लिए एक योजना शुरू करेगी.’

NewsTak

अभिषेक

• 08:15 AM • 01 Feb 2024

follow google news

Budget 2024: वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने आज यानी 1 फरवरी को मोदी सरकार 2.0 का अंतरिम बजट पेश किया. अपने अंतरिम बजट भाषण के दौरान वित्तमंत्री ने मध्यम वर्ग के लिए एक आवास योजना की घोषणा की. इस योजना को लाने के पीछे की सोच मध्यम वर्ग को अपना घर बनाने या खरीदने में सक्षम बनाना है. वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने भाषण में कहा, ‘हमारी सरकार किराए के मकानों, झुग्गियों, चॉलों और अनधिकृत कॉलोनियों में रहने वाले मध्यम वर्ग के लोगों को अपना घर खरीदने या बनाने में मदद करने के लिए एक योजना शुरू करेगी.’

Read more!

गरीबों के लिए और 2 करोड़ घर बनाएगी सरकार

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि, महामारी की चुनौतियों के बावजूद हमारी सरकार ने पीएम आवास योजना ग्रामीण का कार्यान्वयन जारी रखा. आज हम अपने 3 करोड़ घरों को पात्रों को देने के लक्ष्य को प्राप्त करने के करीब हैं. आज देश में बढ़ रहे परिवारों की संख्या से उत्पन्न होने वाले नए घरों की आवश्यकता को पूरा करने के लिए सरकार अगले 5 वर्षों में 2 करोड़ घर और बनाएगी.

वित्तमंत्री ने यह भी बताया कि, देश के एक करोड़ मकानों में प्रति माह 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली सुनिश्चित करने के लिए ‘रूफटॉप सोलराइजेशन’ किया जाएगा. सरकार की इस योजना से सालाना 15000 से 18000 रुपये की घरेलू बचत होगी. आपको बता दें कि इस योजना का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद किया था.

    follow google newsfollow whatsapp