नया साल 2026 शुरू होते ही देश में महंगाई ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. तेल कंपनियों ने 1 जनवरी से कॉमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमतों में बड़ा इजाफा किया है. यह बदलाव मुख्य रूप से कमर्शियल सिलेंडर हुआ है. नई कीमतें होटल, रेस्तरां और अन्य व्यापारिक जगहों पर इस्तेमाल होने वाले गैस सिलेंडरों को प्रभावित करेगी.
ADVERTISEMENT
कितनी बढ़ी कीमतें?
19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम 111 रुपए तक बढ़ाए गए हैं. यह कीमतें देश के सभी बड़े शहरों में एक साथ लागू हो गई है. तेल मार्केटिंग कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को कीमतें तय करती हैं.
प्रमुख शहरों में नए दाम
दिल्ली में अब 19 किलो का कॉमर्शियल सिलेंडर 1691.50 रुपए में मिलेगा. पहले यह कीमतें 1580.50 रुपए थी. मुंबई में नई कीमत 1642.50 रुपए हो गई है. कोलकाता में यह कीमत 1795 रुपए और चेन्नई में 1849.50 रुपए प्रति सिलेंडर हो गया है. ये दरें 1 जनवरी 2026 की सुबह से ही प्रभावी हैं.
पिछले महीनों में मिली थी राहत
पिछले साल के आखिरी महीनों में कॉमर्शियल गैस के दाम कम हुए थे. दिसंबर में 10 से 11 रुपए की कटौती हुई थी. नवंबर में भी कीमतें घटी थीं. लगातार राहत के बाद जनवरी में अचानक कीमत बढ़ गई है.
घरेलू उपभोक्ताओं को राहत
घरेलू कस्टमर के लिए अच्छी खबर है. 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है. ये कीमतें अप्रैल 2024 से ही स्थिर हैं. दिल्ली में घरेलू सिलेंडर 853 और मुंबई में 852.50 रुपए पर ही उपलब्ध है.
ADVERTISEMENT

