Biz Deal: दिसंबर में SUV खरीदने का बढ़िया मौका! इन कारों पर मिल रही 3 लाख तक की बंपर छूट

दिसंबर का महीना कार खरीदने वालों के लिए सबसे फायदे का सौदा लेकर आया है. Hyundai Exter से लेकर Nissan Magnite और Volkswagen की Virtus-Taigun-Tiguan जैसी प्रीमियम SUVs पर इस वक्त 85,000 रुपये से लेकर पूरे 3 लाख रुपये तक की भारी छूट मिल रही है. साल खत्म होने से पहले कंपनियां तेजी से स्टॉक क्लियर कर रही हैं और यही वजह है कि ये ऑफर बेहद लिमिटेड हैं.

Bumper opportunity to buy an SUV in December!
दिसंबर में SUV खरीदने का बंपर मौका!

तनीषा त्यागी

follow google news

December Car Offers: दिसंबर का महीना चल रहा है और कार कंपनियां अपना स्टॉक क्लियर करने के साथ ही सेल्स टारगेट पूरा करना चाहती हैं.  ऐसे में अगर आप दिसंबर के महीने में नई SUV खरीदने का सोच रहे हैं तो आपके लिए ये शानदार मौका है. इस समय सभी कंपनियां जबरदस्त डिस्काउंट ऑफर लेकर आई हैं. आज इस खबर में हम आपको बताने वाले हैं कार की वो चार टॉप कंपनियां, जिनमें आप 85 हजार से लेकर पूरे 3 लाख रुपये तक की बचत कर सकते हैं. यहां हम आपको हर गाड़ी की एक्स-शोरूम कीमत बताएंगे, डिस्काउंट का पूरा ब्रेकडाउन देंगे और अंत में नेट प्राइस भी बताएंगे कि आपकी जेब में आखिर बच कितना रहा है

Read more!

Hyundai Exter में मिल रही है बेहतर डील

सबसे पहले बात करते हैं Hyundai Exter कार की. ये कार इस समय छोटी SUV सेगमेंट में धमाल मचा रही है. इसकी एक्स-शोरूम कीमत 6.20 लाख से 10.45 लाख रुपये के बीच है. अगर आप टॉप मॉडल SX(O) Connect की तरफ जाते हैं तो इसकी कीमत करीब 10.43 लाख रुपये है. ऐसे में इस महीने कंपनी जो ऑफर दे रही है वो सीधा आपकी जेब को हल्का नहीं बल्कि खुश करने वाला है. Hyundai Exter पर दिसंबर 2025 में आपको 45,000 रुपये का कैश डिस्काउंट मिल रहा है.

इसके साथ 25,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और फिर 15,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है. यानी कुल बचत बनती है पूरे 85,000 रुपये. इसका मतलब कि 10.43 लाख वाली गाड़ी अब आपको सिर्फ 9.58 लाख रुपये के आसपास मिल जाएगी और ये ऑफर सिर्फ पेट्रोल नहीं, CNG वेरिएंट पर भी उपलब्ध है. सनरूफ, सोलर चार्जर, 6 एयरबैग, डिजिटल क्लस्टर इसमें आपको सब कुछ मिलता है. अगर आप पहली SUV लेना चाहते हैं तो इस महीने Exter आपके लिए सबसे दमदार विकल्प है.

Nissan Magnite में बचेंगे इतने रुपये

कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में Magnite पहले ही वैल्यू-फॉर-मनी का ताज हासिल कर चुकी है और दिसंबर की डील ने इसको और भी शानदार बना दिया है. इस समय Nissan Magnite की एक्स-शोरूम कीमत 6 लाख से 11.50 लाख रुपये के बीच है. इसका टॉप टर्बो CVT वेरिएंट 11.50 लाख रुपये का आता है और इसी पर कंपनी सबसे बड़ा फायदा दे रही है. इसमें आपको 50,000 रुपये का कैश डिस्काउंट मिल रहा है. साथ ही 40,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 10,000 रुपये की कॉर्पोरेट/लॉयल्टी स्कीम का फायदा मिल रहा है. ऐसे में ये कुल बचत पूरे एक लाख रुपये की बनती है. सीधे शब्दों में कहे तो 11.50 लाख वाली Magnite अब आपको सिर्फ 10.50 लाख रुपये में मिल रही है. 1-लीटर टर्बो इंजन, 360° कैमरा, वायरलेस Android Auto, 5-स्टार सेफ्टी ये सब अगर एक लाख रुपये सस्ता मिले तो डील सच में कमाल की है. Creta से आधी कीमत में ये SUV आपको जबरदस्त लग्जरी फील देती है.

Volkswagen की कारों पर शानदार छूट

ऐसा लग रहा है कि  Volkswagen ने दिसंबर में अपनी अलग ही दिवाली निकाल ली है. इसकीतीनों कारों पर तीन-तीन लाख रुपये तक की शानदार छूट मिल रही है. चलिए देखते हैं इनमें कौन कौन सी कार शामिल है. 

पहली कार है Volkswagen की Virtus

ये गाड़ी अपने शानदार लुक, टर्बो इंजन और फीचर्स की वजह से काफी पॉपुलर है. इसका टॉप वेरिएंट GT Plus Sport लगभग 19.40 लाख रुपये का आता है. दिसंबर की डील में आपको 2.75 लाख रुपये का सीधा फायदा मिल रहा है. यानी ये सेडान कार आपको करीब 16.65 लाख रुपये में मिल जाएगी. इसमें 1.5-लीटर टर्बो इंजन, वेंटिलेटेड सीट्स, डिजिटल क्लस्टर, सनरूफ सब कुछ मिलता है.

Volkswagen की मिड-साइज SUV Taigun की

इसका टॉप GT Plus Sport वेरिएंट 21.10 लाख रुपये की कीमत में आता है. इसमें कंपनी  2.50 लाख रुपये की छूट दे रही है. यानी अब ये प्रीमियम SUV आपको लगभग 18.60 लाख रुपये में मिलेगी. Taigun में 6 एयरबैग, ADAS, पैनोरमिक सनरूफ और टर्बो इंजन जैसे प्रीमियम फीचर्स हैं.

Volkswagen की सबसे प्रीमियम SUV Tiguan

इसका एक्स-शोरूम प्राइस करीब 44 लाख रुपये है और इस महीने आपको मिल रहा है सीधा 3 लाख रुपये तक का लाभ. दिल्ली में ऑन-रोड कीमत लगभग 41 लाख रुपये तक आती है. इसमें 7 एयरबैग, 4X4 सिस्टम, ADAS Level-2 और प्रीमियम बिल्ड Fortuner और Gloster जैसी SUVs की आधी कीमत में आपको मिल रही है लग्जरी, पावर और सेफ्टी. ये शायद इस साल की सबसे आक्रामक लग्जरी SUV डील है.

31 दिसंबर से पहले उठाए लाभ

आपको बता दें कि ये  सभी ऑफर्स सिर्फ दिसंबर 2025 तक ही उपलब्ध हैं और स्टॉक काफी लिमिटेड है. कार कंपनियां साल खत्म होने से पहले स्टॉक खाली करना चाहती हैं. ऐसे में आप इस मौके का पूरा फायदा उठा सकते हैं. साथ ही अगर आप 31 दिसंबर से पहले कार बुक करते हैं तो 2025 का पूरा टैक्स बेनिफिट भी ले सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Bizz Deal: लखनऊ के पॉश इलाके में अब 40 लाख रुपये में मिल रहा आलीशान घर, जानिए कैसे

    follow google news