कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने अपने कर्मचारियों के लिए बड़ी घोषणा की है. अब केंद्रीय बोर्ड के किसी कर्मचारी की यदि सेवाकाल के दौरान मृत्यु हो जाती है तो परिवार को 8.8 लाख रुपये की जगह 15 लाख रुपये की अनुग्रह राशि (Ex-Gratia) दी जाएगी. यह फैसला 1 अप्रैल, 2025 से लागू हो गया है.
ADVERTISEMENT
ईपीएफओ ने 19 अगस्त, 2025 के एक सर्कुलर में इस बात की जानकारी दी. EPFO ने कहा कि राशि केंद्रीय बोर्ड के मृतक कर्मचारी के परिवार के सदस्यों (नॉमिनी) को कर्मचारी कल्याण कोष से दिया जाएगा.
ये बदलाव हुए
- 8.8 लाख से बढ़कर सहायता राशि 15 लाख रुपए हो गई है.
- 1 अप्रैल, 2026 से यह राशि हर साल 5% ऑटोमैटिक बढ़ेगी, ताकि महंगाई के असर को कवर किया जा सके.
प्रोसेस को भी बनाया आसान
EPFO ने इस तरह के मामले में अपनाई जाने वाली प्रक्रिया को भी आसान बनाने का काम किया है.
- मृत्यु दावा प्रक्रिया सरल: अब नाबालिग बच्चों के बैंक खाते में राशि डालने के लिए गार्जियनशिप का सर्टिफिकेट नहीं देना होगा.
- आधार-UAN लिंकिंग आसान: जो सदस्य अभी तक आधार को UAN से लिंक नहीं कर पाए या जिनके आधार में सुधार की जरूरत है, वे अब इसे पहले से कही ज्यादा आसानी से कर सकते हैं.
- कागजी प्रक्रिया कम: सदस्यों और नियोक्ताओं के लिए कागजी झंझट कम कर दिया गया है.
EPFO का डेटा बता रहा...रोजगार में हुई बढ़ोत्तरी
ईपीएफओ का डेटा बता रहा है कि पहले से कई ज्यादा लोग इससे जुड़े हैं. यानी रोजगार में बढ़ोत्तरी देखी गई है. EPFO के जून 2025 पेरोल डेटा के मुताबिक...
- 21.8 लाख नई नौकरियां ऐड हुई हैं.
- इनमें 10.6 लाख नए सदस्य शामिल हुए हैं.
- करीब 60% युवा (18-25 आयु वर्ग) पहली बार संगठित क्षेत्र से जुड़े हैं.
- 16.9 लाख सदस्य नौकरी बदलने के बाद भी EPF से जुड़े रहे और अपने खाते को ट्रांसफर किया.
महिलाओं की भागीदारी भी बढ़ रही
- जून 2025 में 4.7 लाख महिला सदस्य EPFO से जुड़ीं हैं.
- ये जून 2024 की तुलना में 10.3% ज्यादा है.
इन राज्यों ने दिए सबसे ज्यादा रोजगार
- जून 2015 के डेटा के मुताबिक महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, गुजरात, हरियाणा, दिल्ली, यूपी और तेलंगाना.
- केवल इन राज्यों ने ही 61.5% नई नौकरियां दीं हैं.
ये सुविधाएं तो केंद्रीय बोर्ड के कर्मचारियों के लिए हैं. फिर निजी क्षेत्र में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए क्या सुविधाएं हैं? जानिए इसकी डिटेल...
- निजी क्षेत्र में काम करने वालों के लिए सरकार की Employee Deposit Linked Insurance Scheme (EDLI) स्कीम है.
- इसके तहत कर्मचारियों को 7 लाख रुपए के लाइफ इंश्योरेंस का फायदा मिलता है.
- इसका प्रीमियम भी कर्मचारी को नहीं देना होता.
- ये बिल्कुल फ्री होता है. इसका पूरा कैलकुलेशन और पूरी जानकारी यहां लीजिए
यह भी पढ़ें:
EPFO 3.0: अब ATM और UPI से निकाल सकेंगे PF का पैसा, 1 जून से हो रहा ये 5 बड़े बदलाव
ADVERTISEMENT