EPFO का पैसा निकालने के नियमों में होगा बड़ा बदलाव! कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले! क्या है नया प्रस्ताव

EPFO Withdrawal Rules 2025: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) जल्द ही अपने नियमों में बदलाव कर सकता है, जिससे प्राइवेट सेक्टर के कर्मचारियों को बड़ी राहत मिल सकती है.

NewsTak
EPFO new rules

न्यूज तक

• 02:42 PM • 19 Jul 2025

follow google news

EPFO Withdrawal Rules 2025: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) जल्द ही अपने नियमों में बदलाव कर सकता है, जिससे प्राइवेट सेक्टर के कर्मचारियों को बड़ी राहत मिल सकती है. खबरों के मुताबिक, EPFO एक नया प्रस्ताव ला रहा है, जिसमें कर्मचारियों को हर 10 साल में अपने पीएफ खाते से पूरी राशि या उसका हिस्सा निकालने की अनुमति मिल सकती है. अगर यह प्रस्ताव मंजूर हो जाता है, तो देश के 7 करोड़ से अधिक EPFO सदस्यों को इसका फायदा होगा.

Read more!

क्या है नया प्रस्ताव?

मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के अनुसार, केंद्र सरकार 10 साल की सेवा पूरी करने वाले कर्मचारियों के लिए पीएफ निकासी के नियमों को आसान करने पर विचार कर रही है. इस बदलाव का मकसद उन कर्मचारियों को सहूलियत देना है जो जल्दी रिटायरमेंट लेना चाहते हैं. नए नियमों के तहत कर्मचारी 58 साल की उम्र तक इंतजार किए बिना अपने रिटायरमेंट के समय पूरा पीएफ अमाउंट निकाल सकेंगे.

क्यों जरूरी है यह बदलाव?

वर्तमान नियमों के तहत, कर्मचारी 58 साल की उम्र में रिटायर होने या नौकरी छोड़ने के दो महीने बाद तक बेरोजगार रहने पर ही पूरा पीएफ निकाल सकते हैं. लेकिन कई लोग 35 से 40 साल की उम्र में करियर बदलना चाहते हैं या किसी कारणवश नियमित नौकरी नहीं कर पाते. ऐसे कर्मचारियों के लिए यह नया नियम वरदान साबित हो सकता है.

EPFO ने किए ये अहम बदलाव

1. UPI और ATM से तुरंत निकासी: अब कर्मचारी UPI या ATM के जरिए 1 लाख रुपये तक की राशि तुरंत निकाल सकते हैं. इससे आपातकाल में तत्काल मदद मिलेगी.

2. ऑटोमैटिक क्लेम सेटलमेंट की सीमा बढ़ी: पहले 1 लाख रुपये तक के क्लेम ऑटोमैटिक सेटल हो जाते थे, लेकिन अब यह सीमा 5 लाख रुपये कर दी गई है. इसके लिए किसी वेरिफिकेशन की जरूरत नहीं होगी.

3. कम हुए दस्तावेज: क्लेम वेरिफिकेशन के लिए जरूरी दस्तावेजों की संख्या 27 से घटाकर 18 कर दी गई है. इससे निकासी प्रक्रिया अब 3-4 दिनों में पूरी हो रही है.

4. 90% राशि निकासी की सुविधा: अगर कर्मचारी ने 3 साल की सेवा पूरी कर ली है, तो वह अपने पीएफ खाते से 90% राशि निकाल सकता है. इस पैसे का इस्तेमाल घर के डाउन पेमेंट या EMI के लिए किया जा सकता है.

कर्मचारियों के लिए क्यों खास है PF?

पीएफ खाता कर्मचारियों के लिए एक महत्वपूर्ण सेविंग हिस्सा है. इसमें कर्मचारी और नियोक्ता दोनों 12-12 प्रतिशत का योगदान देते हैं. सरकार समय-समय पर नियमों में बदलाव करती रहती है ताकि कर्मचारियों को आपात स्थिति में अपने पैसे तक आसानी से पहुंच मिल सके.

EPFO का यह प्रस्ताव अभी विचाराधीन है. अगर यह लागू होता है, तो प्राइवेट सेक्टर के कर्मचारियों के लिए पीएफ निकासी पहले से कहीं ज्यादा आसान और लचीली हो जाएगी. कर्मचारियों को अब अपने रिटायरमेंट फंड का बेहतर तरीके से उपयोग करने का मौका मिलेगा.
 

    follow google newsfollow whatsapp