Flipkart ki black friday sale की आज से शुरुआत हो चुकी है. अगर आप भी अपना पसंदीदा फोन लेने की सोच रहे हैं तो इससे अच्छा मौका आपको नहीं मिलने वाला हैं. Samsung, vivo, Motorola से लेकर realme जैसे पॉपुलर ब्रांड्स का स्मार्टफोन्स पर भारी छूट के साथ मौजूद है.
ADVERTISEMENT
flipkart पर दी गई छूट और बैंक ऑफर्स से इन फोनों की कीमतें ₹34,000 तक सस्ती हो हुई हैं जिससे आप अच्छी क्वालिटी डिवाइस कम दाम में खरीद सकते हैं. तो चलिए आज के biz deal के एपिसोड में हम बताने जा रहे हैं टॉप 4 प्रीमियम स्मार्टफोन के बारे में जिनपर मिल रही है भारी छूट.
लिस्ट में पहला फोन हैं सैमसंग गैलेक्सी S24 5G
सैमसंग का ये फोन इस सेल का सबसे चर्चित फोन है. इसकी असली कीमत ₹74,999 है पर फ्लिपकार्ट सेल में ये आपको सिर्फ ₹40,999 में मिल रहा है. ऐसे में ₹34,000 तक की बचत हो रही है.
एक्सचेंज ऑफर से और कम होगी कीमत
इसले अलावा exchange offer के बाद इसकी कीमत और भी कम हो जाएगी. इस फोन के फीचर्स और हाई परफॉरमेंस की वजह से ये लोगो में काफी लोकप्रिय है.
लिस्ट में दूसरा फोन है Vivo T4 Ultra 5G फोन
इस फोन की असली कीमत ₹40,999 हैं, लेकिन फ्लिपकार्ट पर ये आपको महज ₹35,999 में मिल रहा है. यानी कुल 5,000 रुपये की बचत यहां होती दिख रही है. इसके अलावा क्रेडिट या डेबिट कार्ड की मदद से एक्स्ट्रा ₹1 हजार रुपये की बचत और कर सकते हैं.
लिस्ट में तीसरा फोन Motorola G86 Power 5G है. उस स्मार्टफोन की असली कीमत ₹19,999 हैं, लेकिन इस सेल में ये फोन आपको महज ₹17,999 में मिलेगा यानी आपकी होगी सीधी ₹2000 की बचत. अगर आप एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड से emi पर लेंगे तो आपको एक्स्ट्रा ₹1,500 की बचत होगी. इस फोन के फीचर्स कमाल के हैं और बैटरी बैकअप भी लाजवाब हैं.
चौथा स्मार्ट फोन हैं Realme P4 5G
ये स्मार्टफोन आपको फ्लिपकार्ट पर सिर्फ ₹16,999 में मिल रहा है. साथ ही कई बैंक कार्ड्स से ₹1000 तक फ्लैट डिस्काउंट भी मिलेगा जिसके बाद ये और भी सस्ता हो जाएगा. इस फोन के फीचर्स भी काम के हैं. इसमें आपको 7000 mah का जबरदस्त बैटरी बैकअप भी मिलता है.
तो ये हैं टॉप 4 प्रीमियम स्मार्टफोन्स जिनपर आपको धमाकेदार डील मिल रही है. इस सेल का सिलसिला 23 नवंबर से शुरू होकर 30 नवंबर तक चलेगी . आपको बता दें कि ये ऑफर्स सिर्फ फ्लिपकार्ट पर ही नहीं बल्कि आमेजन और अन्य ई कॉमर्स प्लेटफार्म पर भी उपलब्ध हैं.
यह भी पढ़ें:
ADVERTISEMENT

