जल्द लॉन्च होने वाला है Foldable iPhone, मिल सकते हैं धमाकेदार फीचर्स, डिटेल्स लीक

एप्पल जल्द ही अपना पहला फोल्डेबल iPhone लॉन्च कर सकता है, जो बुक-स्टाइल डिजाइन और क्रीज-फ्री डिस्प्ले के साथ आएगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें टाइटेनियम बॉडी, डुअल कैमरा और साइड-माउंटेड टच आईडी जैसे फीचर्स मिल सकते हैं.

NewsTak

न्यूज तक डेस्क

06 Nov 2025 (अपडेटेड: 06 Nov 2025, 07:23 PM)

follow google news

हर साल जब नया iPhone लॉन्च होता है तो लोगों के मन में एक ही सवाल उठता है कि आखिर एप्पल का फोल्डेबल iPhone कब आएगा? सैमसंग जैसे ब्रांड्स कई सालों से फोल्डेबल स्मार्टफोन्स लॉन्च कर रहे हैं, लेकिन अब लग रहा है कि एप्पल भी इस रेस में उतरने वाला है.

Read more!

ब्लूमबर्ग के जाने-माने टेक जर्नलिस्ट Mark Gurman के मुताबिक, एप्पल का फोल्डेबल iPhone लगभग तैयार है और इसे अगले साल लॉन्च किया जा सकता है. बताया जा रहा है कि इसका डिजाइन Samsung Galaxy Z Fold की तरह होगा. यानी यह बुक-स्टाइल में खुलने और बंद होने वाला फोल्डेबल फोन होगा.

पतला और स्टाइलिश डिजाइन

इंडस्ट्री एनालिस्ट Ming-Chi Kuo का कहना है कि अनफोल्ड करने पर इस फोन की थिकनेस 9 से 9.5mm के बीच होगी, जबकि फोल्ड होने पर यह सिर्फ 4.5 से 4.8mm तक पतला रहेगा. हाल ही में Weibo पर आई एक लीक में भी फोन की मोटाई 4.8mm बताई गई है. अगर ऐसा होता है तो यह सैमसंग के Fold 7 जितना ही पतला और प्रीमियम महसूस होगा.

डिस्प्ले और टेक्नोलॉजी

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फोल्डेबल iPhone में 5.5 इंच की कवर डिस्प्ले और अनफोल्ड करने पर 7.8 इंच की मेन डिस्प्ले मिलेगी. एप्पल इसमें क्रीज-फ्री टेक्नोलॉजी पर काम कर रहा है, जिससे स्क्रीन पर कोई लाइन या फोल्ड मार्क न दिखे. खबरें ये भी हैं कि एप्पल अपने फोल्डेबल मॉडल के लिए सैमसंग से डिस्प्ले पैनल मंगवा सकता है.

बिल्ड क्वालिटी और कैमरा

यह फोन टाइटेनियम फ्रेम पर आधारित होगा, जो इसे और मजबूत व प्रीमियम बनाएगा. कैमरे की बात करें तो इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप होगा, साथ ही एक कैमरा मेन डिस्प्ले पर और एक कैमरा कवर स्क्रीन पर दिया जाएगा.

फिंगरप्रिंट स्कैनर की वापसी

सबसे दिलचस्प बात ये है कि एप्पल इस बार साइड-माउंटेड टच आईडी दे सकता है. कंपनी ने पिछले कुछ सालों में iPhone से फिंगरप्रिंट स्कैनर हटा दिया था और सिर्फ Face ID पर भरोसा किया है, लेकिन अब ऐसा लगता है कि फोल्डेबल iPhone के साथ टच आईडी की वापसी होने वाली है.

लॉन्च कब होगा?

हालांकि, एप्पल ने अब तक इस फोन को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है. कंपनी हमेशा की तरह अपने प्रोडक्ट्स को लेकर लॉन्च से पहले चुप्पी साधे रहती है, लेकिन अगर रिपोर्ट्स पर भरोसा किया जाए, तो हमें अगले साल तक पहला फोल्डेबल iPhone देखने को मिल सकता है.

ये भी पढ़ें: क्या है फेसबुक डेटिंग, दुनियाभर में हो रहा मशहूर, भारत में जल्द होगा लॉन्च

    follow google news