Gold Price Drops: पिछले एक हफ्ते में सोने की कीमतों (Gold Price) में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) से लेकर स्थानीय सर्राफा बाजार तक सोने के दाम (Gold Rate) में कमी आई है. बीते 7 दिनों में 24 कैरेट सोने की कीमत में 1500 रुपए से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई है. यह बदलाव MCX के साथ घरेलू बाजार में भी देखा गया है.
ADVERTISEMENT
MCX पर सोने का ताजा रेट
MCX पर बीते हफ्ते सोने की कीमतों में तेजी से कमी आई है. सोमवार को 5 अगस्त की एक्सपायरी वाला 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 99,328 रुपये पर था. लेकिन शुक्रवार तक यह घटकर 97,806 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. यानी पूरे हफ्ते में 1522 रुपए की गिरावट दर्ज की गई. खास तौर पर 25 जुलाई को एक ही दिन में 920 रुपए प्रति 10 ग्राम की कमी देखी गई.
घरेलू बाजार में भी सस्ता हुआ सोना
स्थानीय सर्राफा बाजार में भी सोने की कीमतों में कमी आई है. इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के अनुसार, 21 जुलाई को 10 ग्राम 999 शुद्धता वाला सोना 98,896 रुपए का था. यह शुक्रवार तक घटकर 98,390 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया. यानी घरेलू बाजार में सोना 506 रुपए प्रति 10 ग्राम सस्ता हुआ.
- 22 कैरेट: 96,030 रुपए प्रति 10 ग्राम
- 20 कैरेट: 87,570 रुपए प्रति 10 ग्राम
- 18 कैरेट: 79,690 रुपए प्रति 10 ग्राम
- 14 कैरेट: 63,460 रुपए प्रति 10 ग्राम
इन कीमतों में 3% जीएसटी और मेकिंग चार्ज शामिल नहीं हैं. अगर आप सर्राफा बाजार से सोने के गहने (Gold Jewellery) खरीदते हैं, तो मेकिंग चार्ज और जीएसटी के कारण कीमत बढ़ सकती है. मेकिंग चार्ज हर शहर में अलग-अलग हो सकता है.
ADVERTISEMENT