gold-Silver Price: सोने-चांदी का रेट गिरा, जानें आज का ताजा भाव

18 अगस्त 2025 को सोने की कीमत ₹99737 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है, जबकि चांदी के रेट में भी उतार-चढ़ाव जारी है. जानिए आज सोना-चांदी का भाव क्या है.

NewsTak

News Tak Desk

18 Aug 2025 (अपडेटेड: 18 Aug 2025, 03:08 PM)

follow google news

सोने-चांदी के खरीदारों के लिए खुशखबरी है. कारोबारी सप्ताह के पहले ही दिन सोने-चांदी के रेट में गिरावट दर्ज की गई है. शुक्रवार को 24 कैरेट सोने का भाव 100023 रुपए प्रति 10 ग्राम और चांदी (999) प्रति किलो 115100 रुपए पर बंद हुआ था. वहीं सोमवार को दोपहर 12 बजे IBJA द्वारा 24 कैरेट सोने का रेट 286 रुपए के मामूली अंतर के साथ जारी किया गया. चांदी करीब 1100 रुपए टूट गई. 

Read more!

हालांकि पिछले सप्ताह के मुकाबले सोने के भाव में ये अंतर बेहद मामूली है. पिछले सप्ताह भी सोने का भाव 99000 से लेकर 1 लाख के आसपास झूलता रहा. विशेषज्ञों की मानें तो अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेड रिजर्व द्वारा सितंबर में ब्याज दरों में कमी की उम्मीदों वाली खबर ने सोने के भाव पर असर डाला है. वैश्विक स्तर पर तनाव भले ही कम होते नजर आ रहे हों पर रिश्तों और व्यापार को लेकर अनिश्चितता सोने के भाव में तेजी ला सकता है. 

यहां जानें आज का ताजा भाव

सोनो प्रति 10 ग्राम

  • 24 कैरेट - 99737
  • 23 कैरेट - 99338
  • 22 कैरेट - 91359
  • 18 कैरेट - 74803
  • 14 कैरेट - 58346

चांदी (999) प्रति किलो

  • चांदी - 114017 रुपए 

यहां जानें देश प्रमुख शहरों में सोने का भाव

शहर सोना (24 कैरेट) प्रति 10 ग्राम
दिल्ली 1,01,330
मुंबई 1,01,180
पटना 10,1180
लाखनऊ 1,01,330
इंदौर 1,01,330
जयपुर 1,01,330
कोलकाता 10,1180
अहमदाबाद 1,01,330

यह भी पढ़ें: 

महंगाई दर 8 सालों में सबसे कम फिर भी रोजमर्रा की चीजें सस्ती होने का नाम नहीं ले रहीं, जानिए क्यों
 

    follow google news